67 Prayer bible verses biblevachan.com

People should read 67 Prayer Bible verses. Because prayer brings comfort for a broken heart. Prayers are offered to initiate new works and prevent malfunctions. Prayer intervenes to break every bond and connect with God. Prayer serves to remove sin and befriend the truth. Therefore one should pray.

लोगों को 67 प्रार्थना बाइबिल छंद पढ़ना चाहिए। क्योंकि प्रार्थना टूटे हुए दिल के लिए सुकून देती है। नए कार्यों को शुरू करने और खराबी को रोकने के लिए प्रार्थना की जाती है। प्रार्थना हर बंधन को तोड़ने और ईश्वर से जुड़ने के लिए हस्तक्षेप करती है। प्रार्थना पाप को दूर करने और सच्चाई से दोस्ती करने का काम करती है। इसलिए प्रार्थना करनी चाहिए।

1 to 5 of 67 Prayer bible verses

सब बातों का अन्त तुरन्त होने वाला है; इसलिये संयमी होकर प्रार्थना के लिये सचेत रहो। 1 पतरस 4:7

But the end of all things is at hand; be ye therefore sober; and watch unto prayer. 1 Peter 4:7

2 of 67 Prayer bible verses

⁷ वैसे ही हे पतियों; तुम भी बुद्धिमानी से पत्नियों के साथ जीवन निर्वाह करो और स्त्री को निर्बल पात्र जान कर उसका आदर करो; यह समझ कर कि हम दोनों जीवन के वरदान के वारिस हैं; जिस से तुम्हारी प्रार्थनाएं रुक न जाएं। ¹² क्योंकि प्रभु की आंखे धमिर्यों पर लगी रहती हैं; और उसके कान उन की बिनती की ओर लगे रहते हैं; परन्तु प्रभु बुराई करने वालों से विमुख रहता है। 1 पतरस 3:7, 12

Likewise; ye husbands, dwell with them according to knowledge; giving honour unto the wife; as unto the weaker vessel, and as being heirs together of the grace of life; that your prayers be not hindered. For the eyes of the Lord are over the righteous; and his ears are open unto their prayers; but the face of the Lord is against them that do evil. 1 Peter 3:7, 12

3

हर समय और हर प्रकार से आत्मा में प्रार्थना; और बिनती करते रहो; और इसी लिये जागते रहो; कि सब पवित्र लोगों के लिये लगातार बिनती किया करो। इफिसियों 6:18

Praying always with all prayer and supplication in the Spirit; and watching thereunto with all perseverance and supplication for all saints; Ephesians 6:18

4

क्योंकि मैं जानता हूं, कि तुम्हारी बिनती के द्वारा; और यीशु मसीह की आत्मा के दान के द्वारा इस का प्रतिफल मेरा उद्धार होगा। फिलिप्पियों 1:19

For I know that this shall turn to my salvation through your prayer; and the supply of the Spirit of Jesus Christ; Philippians 1:19

5

किसी भी बात की चिन्ता मत करो; परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन; प्रार्थना और बिनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख अपस्थित किए जाएं। फिलिप्पियों 4:6

Be careful for nothing; but in every thing by prayer and supplication with thanksgiving let your requests be made known unto God. Philippians 4:6

6 to 11 of 67 Prayer bible verses

प्रार्थना में लगे रहो; और धन्यवाद के साथ उस में जागृत रहो। कुलुस्सियों 4:2

Continue in prayer; and watch in the same with thanksgiving; Colossians 4:2

7

अब मैं सब से पहिले यह उपदेश देता हूं; कि बिनती; और प्रार्थना; निवेदन; और धन्यवाद; सब मनुष्यों के लिये किए जाएं। 1 तीमुथियुस 2:1

I exhort therefore, that, first of all; supplications; prayers; intercessions; and giving of thanks; be made for all men; 1 Timothy 2:1

8

क्योंकि परमेश्वर के वचन और प्रार्थना से शुद्ध हो जाती है। 1 तीमुथियुस 4:5

For it is sanctified by the word of God and prayer. 1 Timothy 4:5

9

¹⁵ और विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जाएगा और प्रभु उस को उठा कर खड़ा करेगा; और यदि उस ने पाप भी किए हों, तो उन की भी क्षमा हो जाएगी। ¹⁶ इसलिये तुम आपस में एक दूसरे के साम्हने अपने अपने पापों को मान लो; और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करो, जिस से चंगे हो जाओ; धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है। याकूब 5:15-16

the prayer of faith shall save the sick; and the Lord shall raise him up; and if he have committed sins, they shall be forgiven him. Confess your faults one to another, and pray one for another, that ye may be healed. The effectual fervent prayer of a righteous man availeth much. James 5:15-16

10

तू कान लगाए और आंखें खोले रह; कि जो प्रार्थना मैं तेरा दास इस समय तेरे दास इस्राएलियों के लिये दिन रात करता रहता हूँ; उसे तू सुन ले। मैं इस्राएलियों के पापों को जो हम लोगों ने तेरे विरुद्ध किए हैं; मान लेता हूँ। मैं और मेरे पिता के घराने दोनों ने पाप किया है। नहेमायाह 1:6

Let thine ear now be attentive; and thine eyes open; that thou mayest hear the prayer of thy servant; which I pray before thee now; day and night; for the children of Israel thy servants; and confess the sins of the children of Israel, which we have sinned against thee: both I and my father’s house have sinned. Nehemiah 1:6

11

हे प्रभु बिनती यह है; कि तू अपने दास की प्रार्थना पर; और अपने उन दासों की प्रार्थना पर, जो तेरे नाम का भय मानना चाहते हैं; कान लगा; और आज अपने दास का काम सफल कर; और उस पुरुष को उस पर दयालु कर।[मैं तो राजा का पियाऊ था।] नहेमायाह 1:11

O Lord, I beseech thee; let now thine ear be attentive to the prayer of thy servant; and to the prayer of thy servants; who desire to fear thy name: and prosper; I pray thee; thy servant this day; and grant him mercy in the sight of this man. For I was the king’s cupbearer. Nehemiah 1:11

12 to 18 of 67 Prayer bible verses

क्योंकि; हे सेनाओं के यहोवा; हे इस्राएल के परमेश्वर; तू ने यह कहकर अपने दास पर प्रगट किया है; कि मैं तेरा घर बनाए रखूंगा; इस कारण तेरे दास को तुझ से यह प्रार्थना करने का हियाव हुआ है। 2 शमूएल 7:27

For thou; O LORD of hosts, God of Israel; hast revealed to thy servant, saying; I will build thee an house: therefore hath thy servant found in his heart to pray this prayer unto thee. 2 Samuel 7:27

13

तौभी हे मेरे परमेश्वर यहोवा! अपने दास की प्रार्थना और गिड़गिड़ाहट की ओर कान लगाकर; मेरी चिल्लाहट और यह प्रार्थना सुन! जो मैं आज तेरे साम्हने कर रहा हूँ; 1 राजा 8:28

Yet have thou respect unto the prayer of thy servant; and to his supplication; O LORD my God, to hearken unto the cry and to the prayer; which thy servant prayeth before thee to day: 1 Kings 8:28

14

कि तेरी आंख इस भवन की ओर अर्थात इसी स्थान की ओर जिसके विषय तू ने कहा है; कि मेरा नाम वहां रहेगा; रात दिन खुली रहें; और जो प्रार्थना तेरा दास इस स्थान की ओर करे; उसे तू सुन ले। 1 राजा 8:29

That thine eyes may be open toward this house night and day; even toward the place of which thou hast said; My name shall be there; that thou mayest hearken unto the prayer which thy servant shall make toward this place. 1 Kings 8:29

15

हे मेरे परमेश्वर यहोवा; अपने दास की प्रार्थना और गिड़गिड़ाहट की ओर ध्यान दे और मेरी पुकार और यह प्रार्थना सुन; जो मैं तेरे साम्हने कर रहा हूँ। 2 इतिहास 6:19

Have respect therefore to the prayer of thy servant; and to his supplication; O LORD my God; to hearken unto the cry and the prayer which thy servant prayeth before thee: 2 Chronicles 6:19

16

हे यहोवा परमेश्वर; अपने अभिषिक्त की प्रार्थना को अनसुनी न कर; तू अपने दास दाऊद पर की गई करुणा के काम स्मरण रख। 2 इतिहास 6:42

O LORD God, turn not away the face of thine anointed; remember the mercies of David thy servant. 2 Chronicles 6:42

17

हे मेरे धर्ममय परमेश्वर; जब मैं पुकारूं तब तू मुझे उत्तर दे; जब मैं सकेती में पड़ा तब तू ने मुझे विस्तार दिया। मुझ पर अनुग्रह कर और मेरी प्रार्थना सुन ले। भजन संहिता 4:1

Hear me when I call; O God of my righteousness; thou hast enlarged me when I was in distress; have mercy upon me; and hear my prayer. Psalms 4:1

18

हे यहोवा, भोर को मेरी वाणी तुझे सुनाई देगी; मैं भोर को प्रार्थना करके तेरी बाट जोहूंगा। भजन संहिता 5:3

My voice shalt thou hear in the morning, O LORD; in the morning will I direct my prayer unto thee; and will look up. Psalms 5:3

19 to 25 of 67 Prayer bible verses

यहोवा ने मेरा गिड़गिड़ाना सुना है; यहोवा मेरी प्रार्थना को ग्रहण भी करेगा। भजन संहिता 6:9

The LORD hath heard my supplication; the LORD will receive my prayer. Psalms 6:9

20

हे यहोवा परमेश्वर सच्चाई के वचन सुन; मेरी पुकार की ओर ध्यान दे। मेरी प्रार्थना की ओर जो निष्कपट मुंह से निकलती है कान लगा। भजन संहिता 17:1

Hear the right; O LORD, attend unto my cry; give ear unto my prayer; that goeth not out of feigned lips. Psalms 17:1

21

जब वे रोगी थे तब तो मैं टाट पहिने रहा; और उपवास कर करके दु:ख उठाता रहा; और मेरी प्रार्थना का फल मेरी गोद में लौट आया। भजन संहिता 35:13

But as for me; when they were sick; my clothing was sackcloth; I humbled my soul with fasting; and my prayer returned into mine own bosom. Psalms 35:13

22

हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन; और मेरी दोहाई पर कान लगा; मेरा रोना सुनकर शांत न रह! क्योंकि मैं तेरे संग एक परदेशी यात्री की नाईं रहता हूं; और अपने सब पुरखाओं के समान परदेशी हूं। भजन संहिता 39:12

Hear my prayer, O LORD, and give ear unto my cry; hold not thy peace at my tears; for I am a stranger with thee; and a sojourner; as all my fathers were. Psalms 39:12

23

तौभी दिन को यहोवा अपनी शक्ति और करूणा प्रगट करेगा; और रात को भी मैं उसका गीत गाऊंगा; और अपने जीवन दाता ईश्वर से प्रार्थना करूंगा। भजन संहिता 42:8

Yet the LORD will command his lovingkindness in the daytime; and in the night his song shall be with me; and my prayer unto the God of my life. Psalms 42:8

24

हे परमेश्वर, मेरी प्रार्थना सुन ले; मेरे मुंह के वचनों की ओर कान लगा। भजन संहिता 54:2

Hear my prayer; O God; give ear to the words of my mouth. Psalms 54:2

25

हे परमेश्वर; मेरी प्रार्थना की ओर कान लगा; और मेरी गिड़गिड़ाहट से मुंह न मोड़! भजन संहिता 55:1

Give ear to my prayer; O God; and hide not thyself from my supplication. Psalms 55:1

26 to 31 of 67 Prayer bible verses

हे परमेश्वर, मेरा चिल्लाना सुन; मेरी प्रार्थना की ओर घ्यान दे। भजन संहिता 61:1

Hear my cry; O God; attend unto my prayer. Psalms 61:1

27

हे परमेश्वर, जब मैं तेरी दोहाई दूं; तब मेरी सुन; शत्रु के उपजाए हुए भय के समय मेरे प्राण की रक्षा कर। भजन संहिता 64:1

Hear my voice; O God, in my prayer; preserve my life from fear of the enemy. Psalms 64:1

28

हे प्रार्थना के सुनने वाले! सब प्राणी तेरे ही पास आएंगे। भजन संहिता 65:2

O thou that hearest prayer; unto thee shall all flesh come. Psalms 65:2

29

परन्तु परमेश्वर ने तो सुना है; उसने मेरी प्रार्थना की ओर ध्यान दिया है। भजन संहिता 66:19

But verily God hath heard me; he hath attended to the voice of my prayer. Psalms 66:19

30

धन्य है परमेश्वर; जिसने न तो मेरी प्रार्थना अनसुनी की; और न मुझ से अपनी करूणा दूर कर दी है! भजन संहिता 66:20

Blessed be God, which hath not turned away my prayer; nor his mercy from me. Psalms 66:20

67 Prayer bible verses
67 Prayer bible verses

31

परन्तु हे यहोवा, मेरी प्रार्थना तो तेरी प्रसन्नता के समय में हो रही है; हे परमेश्वर अपनी करूणा की बहुतायात से; और बचाने की अपनी सच्ची प्रतिज्ञा के अनुसार मेरी सुन ले। भजन संहिता 69:13

But as for me, my prayer is unto thee; O LORD; in an acceptable time; O God, in the multitude of thy mercy hear me; in the truth of thy salvation. Psalms 69:13

32 to 37 of 67 Prayer bible verses

हे सेनाओं के परमेश्वर यहोवा; तू कब तक अपनी प्रजा की प्रार्थना पर क्रोधित रहेगा? भजन संहिता 80:4

O LORD God of hosts; how long wilt thou be angry against the prayer of thy people? Psalms 80:4

33

हे सेनाओं के परमेश्वर यहोवा; मेरी प्रार्थना सुन; हे याकूब के परमेश्वर, कान लगा! भजन संहिता 84:8

O LORD God of hosts; hear my prayer; give ear; O God of Jacob. Selah. Psalms 84:8

34

हे यहोवा मेरी प्रार्थना की ओर कान लगा; और मेरे गिड़गिड़ाने को ध्यान से सुन। भजन संहिता 86:6

Give ear, O LORD; unto my prayer; and attend to the voice of my supplications. Psalms 86:6

35

मेरी प्रार्थना तुझ तक पहुंचे, मेरे चिल्लाने की ओर कान लगा! भजन संहिता 88:2

Let my prayer come before thee: incline thine ear unto my cry; Psalms 88:2

36

परन्तु हे यहोवा, मैं ने तेरी दोहाई दी है; और भोर को मेरी प्रार्थना तुझ तक पहुंचेगी। भजन संहिता 88:13

But unto thee have I cried; O LORD; and in the morning shall my prayer prevent thee. Psalms 88:13

37

हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन; मेरी दोहाई तुझ तक पहुंचे! भजन संहिता 102:1

Hear my prayer, O LORD, and let my cry come unto thee. Psalms 102:1

38 to 43 of 67 Prayer bible verses

वह लाचार की प्रार्थना की ओर मुंह करता है; और उनकी प्रार्थना को तुच्छ नहीं जानता। भजन संहिता 102:17

He will regard the prayer of the destitute; and not despise their prayer. Psalms 102:17

39

मेरे प्रेम के बदले में वे मुझ से विरोध करते हैं; परन्तु मैं तो प्रार्थना में लवलीन रहता हूं। भजन संहिता 109:4

For my love they are my adversaries: but I give myself unto prayer. Psalms 109:4

40

मेरी प्रार्थना तेरे साम्हने सुगन्ध धूप; और मेरा हाथ फैलाना; संध्या काल का अन्नबलि ठहरे! भजन संहिता 141:2

Let my prayer be set forth before thee as incense; and the lifting up of my hands as the evening sacrifice. Psalms 141:2

41

धर्मी मुझ को मारे तो यह कृपा मानी जाएगी; और वह मुझे ताड़ना दे; तो यह मेरे सिर पर का तेल ठहरेगा; मेरा सिर उस से इन्कार न करेगा। लोगों के बुरे काम करने पर भी मैं प्रार्थना में लवलीन रहूंगा। भजन संहिता 141:5

Letthe righteous smite me; it shall be a kindness: and let him reprove me; it shall be an excellent oil; which shall not break my head: for yet my prayer also shall be in their calamities. Psalms 141:5

42

हे यहोवा मेरी प्रार्थना सुन; मेरे गिड़गिड़ाने की ओर कान लगा! तू जो सच्चा और धर्मी है, सो मेरी सुन ले; भजन संहिता 143:1

Hear my prayer, O LORD, give ear to my supplications: in thy faithfulness answer me; and in thy righteousness. Psalms 143:1

43

दुष्ट लोगों के बलिदान से यहोवा धृणा करता है; परन्तु वह सीधे लोगों की प्रार्थना से प्रसन्न होता है। नीतिवचन 15:8

The sacrifice of the wicked is an abomination to the LORD; but the prayer of the upright is his delight. Proverbs 15:8

44

यहोवा दुष्टों से दूर रहता है; परन्तु धर्मियों की प्रार्थना सुनता है। नीतिवचन 15:29

The LORD is far from the wicked; but he heareth the prayer of the righteous. Proverbs 15:29

45 to 50 of 67 Prayer bible verses

जो अपना कान व्यवस्था सुनने से फेर लेता है; उसकी प्रार्थना घृणित ठहरती है। नीतिवचन 28:9

He that turneth away his ear from hearing the law; even his prayer shall be abomination. Proverbs 28:9

46

जब तुम मेरी ओर हाथ फैलाओ; तब मैं तुम से मुंह फेर लूंगा; तुम कितनी ही प्रार्थना क्यों न करो; तौभी मैं तुम्हारी न सुनूंगा; क्योंकि तुम्हारे हाथ खून से भरे हैं। यशायाह 1:15

And when ye spread forth your hands; I will hide mine eyes from you: yea; when ye make many prayers; I will not hear; your hands are full of blood. Isaiah 1:15

47

उन को मैं अपने पवित्र पर्वत पर ले आकर अपने प्रार्थना के भवन में आनन्दित करूंगा; उनके होमबलि और मेलबलि मेरी वेदी पर ग्रहण किए जाएंगे; क्योंकि मेरा भवन सब देशों के लोगों के लिये प्रार्थना का घर कहलाएगा। यशायाह 56:7

Even them will I bring to my holy mountain; and make them joyful in my house of prayer; their burnt offerings and their sacrifices shall be accepted upon mine altar; for mine house shall be called an house of prayer for all people. Isaiah 56:7

48

इसलिये तू मेरी इस प्रजा के लिये प्रार्थना न करना; न कोई इन लोगों के लिये ऊंचे स्वर से बिनती करे; क्योंकि जिस समय ये अपनी विपत्ति के मारे मेरी दोहाई देंगे, तब मैं उनकी न सुनूंगा। यिर्मयाह 11:14

Therefore pray not thou for this people; neither lift up a cry or prayer for them; for I will not hear them in the time that they cry unto me for their trouble. Jeremiah 11:14

49

तू ने अपने को मेघ से घेर लिया है कि तुझ तक प्रार्थना न पहुंच सके। विलापगीत 3:44T

Thouhast covered thyself with a cloud; that our prayer should not pass through. Lamentations 3:44

67 Prayer bible verses
67 Prayer bible verses

50

तब मैं अपना मुख परमेश्वर की ओर कर के गिड़गिड़ाहट के साथ प्रार्थना करने लगा, और उपवास कर; टाट पहिन; राख में बैठ कर वरदान मांगने लगा। दानिय्येल 9:3

And I set my face unto the Lord God, to seek by prayer and supplications, with fasting, and sackcloth, and ashes: Daniel 9:3

51

हे हमारे परमेश्वर; अपने दास की प्रार्थना और गिड़गड़ाहट सुनकर; अपने उजड़े हुए पवित्र स्थान पर अपने मुख का प्रकाश चमका; हे प्रभु, अपने नाम के निमित्त यह कर। दानिय्येल 9:17

Now therefore; O our God, hear the prayer of thy servant, and his supplications, and cause thy face to shine upon thy sanctuary that is desolate; for the Lord’s sake. Daniel 9:17

52

जब मैं मूर्छा खाने लगा; तब मैं ने यहोवा को स्मरण किया; और मेरी प्रार्थना तेरे पास वरन तेरे पवित्र मन्दिर में पहुंच गई। योना 2:7

When my soul fainted within me I remembered the LORD; and my prayer came in unto thee; into thine holy temple. Jonah 2:7

53

और जो कुछ तुम प्रार्थना में विश्वास से मांगोगे वह सब तुम को मिलेगा। मत्ती 21:22

And all things, whatsoever ye shall ask in prayer, believing; ye shall receive. Matthew 21:22

54

उस ने उन से कहा; कि यह जाति बिना प्रार्थना किसी और उपाय से निकल नहीं सकती। मरकुस 9:29

And he said unto them; This kind can come forth by nothing; but by prayer and fasting. Mark 9:29

55

वे विधवाओं के घरों को खा जाते हैं, और दिखाने के लिये बड़ी देर तक प्रार्थना करते रहते हैं; ये अधिक दण्ड पाएंगे। मरकुस 12:40

Which devour widows’ houses, and for a pretence make long prayers; these shall receive greater damnation. Mark 12:40

56

परन्तु स्वर्गदूत ने उस से कहा; हे जकरयाह; भयभीत न हो क्योंकि तेरी प्रार्थना सुन ली गई है; और तेरी पत्नी इलीशिबा से तेरे लिये एक पुत्र उत्पन्न होगा; और तू उसका नाम यूहन्ना रखना। लूका 1:13

But the angel said unto him, Fear not, Zacharias; for thy prayer is heard; and thy wife Elisabeth shall bear thee a son, and thou shalt call his name John. Luke 1:13

57

वह चौरासी वर्ष से विधवा थी; और मन्दिर को नहीं छोड़ती थी पर उपवास और प्रार्थना कर करके दिन-रात उपासना किया करती थी। लूका 2:37

And she was a widow of about fourscore and four years; which departed not from the temple; but served God with fastings and prayers night and day. Luke 2:37

58

⁴⁵ तब वह प्रार्थना से उठा और अपने चेलों के पास आकर उन्हें उदासी के मारे सोता पाया; और उन से कहा; क्यों सोते हो? ⁴⁶ उठो, प्रार्थना करो, कि परीक्षा में न पड़ो। लूका 22:45-46

when he rose up from prayer; and was come to his disciples, he found them sleeping for sorrow; And said unto them; Why sleep ye? rise and pray; lest ye enter into temptation. Luke 22:45-46

59

परन्तु हम तो प्रार्थना में और वचन की सेवा में लगे रहेंगे। प्रेरितों के काम 6:4

But we will give ourselves continually to prayer; and to the ministry of the word. Acts 6:4

60 to 67 of 67 Prayer bible verses

³⁰ कुरनेलियुस ने कहा; कि इस घड़ी पूरे चार दिन हुए, कि मैं अपने घर में तीसरे पहर को प्रार्थना कर रहा था; कि देखो, एक पुरूष चमकीला वस्त्र पहिने हुए; मेरे साम्हने आ खड़ा हुआ। ³¹ और कहने लगा; हे कुरनेलियुस; तेरी प्रार्थना सुन ली गई; और तेरे दान परमेश्वर के साम्हने स्मरण किए गए हैं। प्रेरितों के काम 10:30-31

Cornelius said, Four days ago I was fasting until this hour; and at the ninth hour I prayed in my house, and, behold; a man stood before me in bright clothing; And said, Cornelius, thy prayer is heard; and thine alms are had in remembrance in the sight of God. Acts 10:30-31

61

सो बन्दीगृह में पतरस की रखवाली हो रही थी; परन्तु कलीसिया उसके लिये लौ लगाकर परमेश्वर से प्रार्थना कर रही थी। प्रेरितों के काम 12:5

Peter therefore was kept in prison: but prayer was made without ceasing of the church unto God for him. Acts 12:5

62

हे भाइयो; मेरे मन की अभिलाषा और उन के लिये परमेश्वर से मेरी प्रार्थना है; कि वे उद्धार पाएं। रोमियो 10:1

Brethren, my heart’s desire and prayer to God for Israel is; that they might be saved. Romans 10:1

63

आशा मे आनन्दित रहो; क्लेश मे स्थिर रहो; प्रार्थना मे नित्य लगे रहो। रोमियो 12:12

Rejoicing in hope; patient in tribulation; continuing instant in prayer; Romans 12:12

64

और हे भाइयों; मैं यीशु मसीह का जो हमारा प्रभु है और पवित्र आत्मा के प्रेम का स्मरण दिला कर; तुम से बिनती करता हूं; कि मेरे लिये परमेश्वर से प्रार्थना करने में मेरे साथ मिलकर लौलीन रहो। रोमियो 15:30

Now I beseech you, brethren, for the Lord Jesus Christ’s sake; and for the love of the Spirit; that ye strive together with me in your prayers to God for me; Romans 15:30

65

तुम एक दूसरे से अलग न रहो; परन्तु केवल कुछ समय तक आपस की सम्मति से कि प्रार्थना के लिये अवकाश मिले; और फिर एक साथ रहो, ऐसा न हो; कि तुम्हारे असंयम के कारण शैतान तुम्हें परखे। 1 कुरिन्थियों 7:5

Defraud ye not one the other, except it be with consent for a time; that ye may give yourselves to fasting and prayer; and come together again; that Satan tempt you not for your incontinency. 1 Corinthians 7:5

66

औरतुम भी मिलकर प्रार्थना के द्वारा हमारी सहायता करोगे; कि जो वरदान बहुतों के द्वारा हमें मिला; उसके कारण बहुत लोग हमारी ओर से धन्यवाद करें। 2 कुरिन्थियों 1:11

Ye also helping together by prayer for us; that for the gift bestowed upon us by the means of many persons thanks may be given by many on our behalf. 2 Corinthians 1:11

67

ओर वे तुम्हारे लिये प्रार्थना करते हैं; और इसलिये कि तुम पर परमेश्वर का बड़ा ही अनुग्रह है; तुम्हारी लालसा करते रहते हैं। 2 कुरिन्थियों 9:14

And by their prayer for you, which long after you for the exceeding grace of God in you. 2 Corinthians 9:14

God bless you for reading to continue.

Leave a Comment

Connect with me here
Connect with me here!
Connect with me here!