Your identity in God-आपकी पहचान

Your identity आपकी पहचान

आपने देखा होगा, हमेशा लोग आपकी पहचान जानना चाहते हैं, और पूछते हैं। आपका नाम क्या है? आप क्या करते हैं? आप कहां के रहने वाले हैं? ऐसा ही बहुत सारे रोचक सवाल के साथ आज हम इस आर्टिकल को लिख रहे हैं।

जब भी आप किसी नया आदमी से मिलते हैं,तो इस प्रकार की सवाल से आपको गुजारना पड़ता है। क्योंकि लोग आपके बारे जानना चाहते हैं। आप भी कभी-कभार इस प्रकार की सवाल लोगों को किए होंगे। अनजान लोगों को देखकर आप भी उनके बारे जानने की कोशिश किए होंगे।

आपका नाम क्या है?

कुछ हद तक देखा जाए तो, आदमी की पहचान नाम से ही होती है। संसार के हर आदमियों को एक नाम दिया जाता है। उस नाम से उनको बुलाया जाता है। जैसे कि ईश्वर ने भी सारी सृष्टि को बनाने के बाद उनके अलग-अलग नाम दिए थे। जिससे नामों से उनकी पहचान हो सके। संसार में रहने के लिए आपकी एक पहचान पत्र होना जरूरी है। आपकी पहचान पत्र आपके नाम से शुरू होती है।

आप क्या करते हैं?

किसी के नाम पूछने के बाद यह सवाल तूरंत आता है कि आप क्या करते हैं? आपका काम क्या है? आपके काम के बारे लोग जानना चाहते हैं। एक मजदूर से लेकर engineer तक, एक भिखारी से लेकर millionaire तक अपने बारे में लोगों को जानकारी देते हैं। आप कुछ भी काम करें, नाम के साथ काम भी जुड़ा रहता है। काम से भी लोगों के बारे में पहचान होती है। इसलिए काम और नाम दोनों आपस में जुड़ा रहता है।

फिर लोग अंतिम सवाल पूछ बैठते हैं, कि आप कहां के रहने वाले हैं। लो भाई कर लो बात। जब तक इन सवाल के जवाब नहीं देते हैं तो नहीं चलता है। पूरी की पूरी कहानी उन्हें आपको बतानी पड़ेगी। क्यों भाई, क्या बताना जरूरी है? अगर आप अपने बारे में नहीं बताते हैं, तो लोग उनके मन में तरह-तरह की बात सोचने लगते हैं? इसलिए लोग बताते हैं, कि वे कहां के रहने वाले हैं?

मेरे प्यारे लोग संसार में रहने के लिए, आपको इतने सारे सवाल के साथ गुजरना पड़ सकता है। जब कोई संदिग्ध अवस्था में पकड़ा जाए, तो उसको अपनी पहचान पत्र दिखानी पड़ती है। अगर आप कहीं जा रहे हैं और आपके पास पहचान पत्र नहीं है, तो हो सकता है पुलिस की जांच के दायरे में आने से आप पर कार्रवाई भी हो सकती है। इसलिए पहचान पत्र की जरूरत होती है।संसार में आप कहीं भी जाएं, परंतु आपके पास एक पहचान पत्र होना अति आवश्यक है। संसार में स्वच्छंद से जीने के लिए आपको एक पहचान पत्र की आवश्यकता है।

स्वर्ग की पहचान पत्र।

उपरोक्त आपने देखा की संसार में रहने के लिए लोगों को किन-किन सवाल और तौर तरीके से गुजारना पड़ता है। संसार के लोगों को संसार के सारे इलाके में घूमने के लिए एक पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ती है। उसी प्रकार स्वर्ग जाने के लिए भी एक पहचान पत्र की आवश्यक है।

वह पहचान पत्र क्या है? और वह कहां से मिलेगा?

जब लोग दो 4 मिनट के प्रार्थना करते हैं, तो यह सोचने लग जाते हैं कि वे पवित्र हो गए हैं। उनकी पाप मिट गई है। वे ईश्वर के प्रिय आदमी बन गए। उनको परमेश्वर की ओर से एक धर्मी होने का पहचान पत्र मिल गया है। लोगों के सामने वे धर्मी बन गए। इस प्रकार की चिंता धारा लोगों के मन में आते रहते हैं। परंतु स्वर्ग जाने के लिए आपको जीवन की पुस्तक में आपका नाम रजिस्टर होना चाहिए। अगर आपका नाम जीवन की पुस्तक में नहीं लिखा है तो आप स्वर्ग राज्य जा नहीं सकते।

जब आपको संसार में एक पहचान पत्र दिया जाता है। तब आपका नाम ऑनलाइन की किताब में रजिस्टर रहता है। आपका पहचान पत्र खो जाने पर आप दोबारा ऑनलाइन से इसे प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार आपके नाम अर्थात आपके स्वर्ग जाने की पहचान पत्र अगर परमेश्वर की जीवन पुस्तिका में लिखा नहीं गया है, तो आप स्वर्ग राज्य के अधिकारी नहीं होंगे।

निर्गमन 32: 1-35 लिखा है जब मूसा के आने में देर हुई तो लोगों ने हारुन से कहा, ना जाने मूसा का क्या हुआ जिसने हमें मिस्र देश से निकाल कर लाया था। इसलिए तुम हमारे लिए एक देवता बनाओ। हारून इसराइलयों के सोने चांदी  के गहने लेकर एक बछड़ा बनाता है। सारे इसराइली लोग बछड़ों के सामने घुटने टेक कर कहते हैं यही हमारा यहोवा परमेश्वर है। इधर परमेश्वर देखते हैं कि लोग बिगड़ चुके हैं। इसलिए वह मूसा को तुरंत नीचे भेजते हैं। मुसा क्या देखता है लोग उस बछड़ा के सामने घूम घूमकर नाच रहे हैं। मूसा जिस आज्ञा की दो तख्तियां लेकर आया था, उसे पटक कर चकनाचूर कर देता है और उस को पीसकर सारी इसराइली लोगों को पिला देता है। मूसा कहता है, जो कोई यहोवा कि और है, वह मेरे पास आ जाए। और बाकी लोगों को वह मार डालता है। जब दूसरे दिन वह ईश्वर के पास जाकर कहता है, उनके सारे पापों को माफ कर दे नहीं तो जीवन की पुस्तक से मेरा नाम को काट दे। यहोवा परमेश्वर कहता है जिसने मेरे विरोध पाप किया उसी का नाम मैं जीवन पुस्तक से काट दूंगा।

अर्थात जीवन की पुस्तिका में अगर आप अपना नाम को बरकरार रखना चाहते हैं। आप चाहते हैं, कि आपका नाम जीवन पुस्तक में लिखा जाए। तब आप ईश्वर के विरोध में पाप ना करें। पाप आपको जीवन की पुस्तक से अलग कर सकता है।

प्रकाशित वाक्य 3:5 में प्रभु कहते हैं, जो जय पाएगा अर्थात जो पाप पर जीत हासिल करेगा, उसे श्वेत वस्त्र पहनाया जाएगा और उसका नाम जीवन के पुस्तिका से नहीं कटेगा। परंतु उसका नाम अपने पिता और उसके स्वर्गदूतों के सामने लिया जाएगा।

Today Bible verses

प्रकाशित वाक्य 20:15 में लिखा है, जिस किसी का नाम जीवन पुस्तक में नहीं मिलेगा उसको आग की दरिया में डाला जाएगा। उसको अनंत काल तक दंड मिलते रहेगा।

सीधी सी बात है, जब लोग पाप करते हैं तो उसके परिणाम स्वरूप दंड मिलता है, और मृत्यु के बाद भी अनंत काल तक नर्क का दंड  मिलेगा। मृत्यु शरीर का होता है परंतु आत्मा का नहीं। जब आप पाप करेंगे और जीवन की पुस्तिका में आपका नाम नहीं मिलेगा। तब आपको नर्क जाना निश्चित है। इसलिए आप इस प्रकार की पहचान पत्र बनाए जो नर्क का नही, बल्कि स्वर्ग जाने के लिए हो।

Pray

हे पिता सर्वशक्तिमान प्रभु, हम लोगों ने हमारे कुकर्म से आपके आज्ञा और नियम को भंग करते हुए, आपकी दी हुई शिक्षा को नकारते रहे और इसके फलस्वरूप हम पाप के भागी हो गए। सर्वोच्च पिता दया निधान प्रभु, हम सारे मानव जाति के अपराध को क्षमा करें और आशीष प्रदान करें। दयालु , दया का सागर प्रभु आपके विरुद्ध पाप करके बहुत लोगों ने जीवन पुस्तिका से अपना नाम खुद कटवा लिया है। आप कतई नहीं चाहते कि कोई भी मनुष्य दंड का भागी बने। परंतु मनुष्य स्वभाव के कारण पापी है। इसलिए दया निधान परमेश्वर पिता यहोवा प्रभु हमारी यह प्रार्थना सुनने की कृपा करें और हमारी अपराध होम क्षमा करते हुए, हम सारी मानव जाति को आशीष प्रदान करें। क्योंकि आपके कृपा के बिना कोई भी स्वर्ग राज्य में प्रवेश कर नहीं सकता। महामारी संकट के समय में करुणासागर पिता जो लोग आपसे दूर भटके हुए थे उन्हें क्षमा करने की कृपा करना, जिससे वे भी आपकी आशीष पाकर इस संसार में जीने और स्वर्ग राज्य जाने के लिए अच्छी पहचान पत्र बना सके। मैं यह निवेदन आपके पुत्र यीशु के सामर्थ नाम से मांगता हूं। आमीन।।

God bless you for reading continue.

Leave a Comment

Connect with me here
Connect with me here!
Connect with me here!