क्या आपके पास परमेश्वर की ज्योति है?
दोस्तों सिक्का के दो पहलू होते हैं। जैसे कि एक head और दूसरी tail. परंतु उन सिक्का को जब ऊपर फेंकते हैं, और वह नीचे गिरने के बाद head और tail मैं से एक पहलू आप को दिखाई देता है। उसी प्रकार अच्छे और बुरे, दुख और सुख, उस सिक्का के दो पहलू की तरह ही हैं। दुख हो तो सुख नहीं रहता है, और सुख हो तो दुख नहीं रहता है। वैसे अंधकार को दूर करने के लिए ज्योति की आवश्यकता पड़ती है। परंतु अंधकार ज्योति को दूर नहीं कर सकता है। दिन में चलने के लिए लोगों को डर नहीं लगता है। परंतु रात में चलने के लिए डर लगता है।