यीशु की प्रेम Love of jesus
पहले के जमाने में राजा-महाराजाओं का शासन चलता था। राजा की आज्ञाओं को जो नहीं मानता था, उसे मृत्यु दण्ड दिया जाता था। परंतु आज हम राजाओं की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि सारी सृष्टि के बादशाह की बात कर रहे हैं। उसने दंड की घोषणा नहीं, बल्कि प्रेम की है। लोग राजा की आज्ञाओं को भय के कारण मानते थे। परंतु प्रभु यीशु भय दिखाकर नहीं, बल्कि प्रेम के साथ आज्ञाओं को मानने के लिए कहा है।