Forgive meaning in hindi

Forgive meaning in hindi

लोगों से आपने सुना होगा, फिल्मों में भी देखा होगा, किताबों में भी पढ़ा होगा की forgive meaning क्या है? क्षमा किसे चाहिए? और किस लिए चाहिए? मैं पूछता हूं की आपको क्षमा क्यों चाहिए? क्या आप एक पापी हैं? क्या आप ईश्वर की आज्ञा और नियम कानून उलंघन करते हैं? आज हम आपको क्षमा और इन सवालों के बारे में जानकारी देना चाहते हैं।

परंतु जबसे मानव जाति की सृष्टि हुई है, तब से लेकर आज तक लोग पाप करते आए हैं। पाप मनुष्य को एक कदम पीछे की ओर ले जाता है। Suppose आपके लिए तीन रेखा खींची जा रही है और वह इस प्रकार की है, 1, पापमय जीवन, 2, normal जीवन, 3, पवित्र जीवन। आप बीच की रेखा पर खड़े हैं। इसका मतलब आप normal जीवन जी रहे हैं। परंतु जब आप पाप करते हैं, तब आप एक कदम पीछे खिसक जाते हैं। अर्थात पिछली वाली रेखा जो की पापमय जीवन की है, उस पर आ जाते हैं। अगर आप सांप वाली लूडु खेल खेले होंगे तो पता होगा कि सांप के मुंह में जाने से वह नीचे की ओर चला जाता है।

इसी प्रकार जब आप पापमय जीवन गुजारते हैं, तब आपको क्षमा की आवश्यकता पड़ती है। आपने देखा होगा कि जब लोगों के बीच में कोई अपराध या पाप होता है, तब लोग उनसे दूरी बनाए रखते हैं। उनको अकेले कर देते हैं। इसका मतलब वह पापमय जीवन के स्तर पर आ जाता है। तब उनको नॉर्मल जीवन जीने के लिए क्या करना चाहिए। उत्तर यही है, सम्पूर्ण रूप से पापों को परित्याग करने का वादा के साथ अपने पापों के लिए क्षमा मांगनी चाहिए। पापों से क्षमा मिलने पर वह फिर से normal जीवन जी सकता है। क्योंकि एक पापी को क्षमा चाहीए।

इससे पता चलता है कि पाप आपको एक कदम नीचे की ओर ले जाता है। क्षमा आपको एक कदम ऊपर की ओर ले जाता है। पाप आपको दुखदाई जीवन देता है। क्षमा आपको लोगों के साथ normal जीवन जीने देता है। पवित्र जीवन आपको ईश्वरीय वरदानों की अधिकारी बनाता है।

लोगों के विरुद्ध पाप करेंगे तो, आपको लोगों से क्षमा मांगना पड़ेगा। और परमेश्वर के विरुद्ध पाप करेंगे तो आपको परमेश्वर से क्षमा मांगना पड़ेगा। परंतु पाप की क्षमा किसे मिलती है। बार बार  पाप करने वाले लोगों को या पाप को त्याग कर सच्चे जीवन जीने वालोें को क्षमा मिलती है?

प्रभु यीशु के जैसा कौन हो सकता है? उन्होंने क्रुस पर चढ़कर मृत्यु की अंतिम घड़ी में भी लोगों के पापों को क्षमा किए। लोग अपने विरोधियों से बातचीत और नजर मिलाने नहीं चाहते, और क्षमा करना तो दूर की बात है। परंतु प्रभु यीशु की तरह क्षमा, करुणा और प्रेम संसार में कहीं पर भी देखने को नहीं मिलता है।

Today Bible verses

लुका अध्याय 23 वचन संख्या 34 में लिखा है। तब यीशु ने कहा; हे पिता, इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहें हैं और उन्होंने चिट्ठियां डालकर उसके कपड़े बांट लिए।

यह ना सोचो कि प्रभु यीशु specialy आपको क्षमा करने के लिए बैठा है। वह पाप क्षमा करता है। परंतु जो जानबूझकर और आदत के अनुसार पाप करते है, उसे प्रभु क्षमा नहीं करता। जो लोग यह ठान लेते हैं, की पापमय जीवन को त्याग कर सच्चाई से चलेंगे। उन्हें प्रभु क्षमा करता है।

एक तरफ से देखा जाए तो क्षमा का अर्थ  दया और प्रेम भी हो सकता है। जब आपका दया और प्रेम ना हो तो आप किसी की अपराध क्षमा नहीं कर पाएंगे।

दूसरी बात यह है कि जो लोग अपना किया हुआ पाप के कारण अपराध बोध महसूस करते हैं। तब वे क्षमा मांगते हैं। 2 कुरिन्थियों 2:7 में  लिखा है, इसलिये इस से यह भला है कि उसका अपराध क्षमा करो; और शान्ति दो, न हो कि ऐसा मनुष्य उदासी में डूब जाए। क्योंकि क्षमा मिलने से शांति और आनंद मिलती है। इसलिए क्षमा करना सीखिए।

क्षमा का तीसरा अर्थ है, पाप को भुला देना।  अर्थात जब आप क्षमा मांगते हैं, और  परमेश्वर आपकी पाप को क्षमा करने का अर्थ, वह आपकी पापों को याद नहीं करता, भुला देता है। इसलिए आप भी परमेश्वर के शिक्षा के अनुसार आचरण करना सीखें, और अपने अपराधियों को क्षमा करें।

क्षमा का और एक अर्थ है, पाप से छुटाकारा। कुलुस्सियों 1:14 में लिखा है, जिस में हमें छुटकारा अर्थात पापों की क्षमा प्राप्त होती है।

Pray

आइए हम प्रार्थना करते हैं। मैं चाहता हूं कि परमेश्वर आपको इन संदेश के द्वारा आशीष प्रदान करें। परमेश्वर आपको क्षमा मांगने और क्षमा करने के बारे में सही जानकारी दे। जिससे आपके जीवन में शांति, अमन और प्रभु की कृपा मिलती रहे। परम दयालु करुणामय पिता परमेश्वर जिस प्रकार आप क्षमा मांगने पर लोगों के अपराध को क्षमा करने के बाद याद नहीं करते। वैसे ही लोगों के मन को भी आपकी शिक्षा से भर दिजिए, जिससे वे forgive ki असली meaning समझ सकें। यह निवेदन मैं आपके पुत्र यीशु मसीह के नाम से मांगता हूं। आमीन।।

God bless you for reading continue.

Leave a Comment

Connect with me here
Connect with me here!
Connect with me here!