Good shepherd-प्रभु को एक अच्छे भेड़ की जरूरत है।

Good Shepherd प्रभु को एक अच्छे भेड़ की जरूरत है।

क्या आप जानते हैं, प्रभु यीशु को क्या चाहिए? क्योंकि प्रभु को भीड़ कि नहीं भेड़ की जरूरत है; प्रभु को एक अच्छे भेड़ की जरूरत है; जो भेड़ बात को मान कर चले, वैसे भेड़ को प्रभु चाहता है; मान लीजिए आपके 10 दोस्त हैं; उनमें से एक को छोड़कर बाकी सारे आपके बात पर नहीं चलते हैं। आपको क्या चाहिए? निकम्मा दोस्तों का भीड़ या एक जिगरी दोस्त। इसी तरह प्रभु को भी एक अच्छे भेड़ की जरूरत होती है।

Holy verses

प्रभु कहते हैं, मेरी भेड़ें मेरा शब्द सुनती हैं; और मैं उन्हें जानता हूं, और वे मेरे पीछे पीछे चलती हैं। यूहन्ना 10:27

अच्छा चरवाहा

प्रभु का कहना सच है; क्योंकि भेड़ बकरियां चरवाहे को छोड़कर; दूसरे की शब्द को अनसुना करते हैं। वे उनके पीछे चलना नहीं चाहते हैं; प्रभु जानते हैं कि उनके भेड़ अर्थात मनुष्य उनका आवाज को पहचानती है; और उनके पीछे चलती है। बिना चरवाहे का भेड़ जिस प्रकार राह भटक जाती है; उसी प्रकार लोगों को भी उनके जीवन में एक अच्छे चरवाहे की जरूरत है। अच्छे चरवाहे और अच्छे पथप्रदर्शक; पिता और एक अच्छे गुरु के बिना लोग अपने जीवन की राह से भटक सकते हैं।

आप अपने बच्चे को स्कूल क्यों भेजते हैं? क्योंकि वह पढ़ लिखकर एक अच्छी नौकरी पा सके और उनके भविष्य का जीवन जीने में कोई असुविधा ना हो; जिस स्कूल में अच्छे टीचर होते हैं; उसी स्कूल पर लोग अपने बच्चे को पढ़ाना चाहते हैं; क्योंकि वे कदापि नहीं चाहते; कि उनके बच्चे पढ़ने लिखने में कमजोर हो और स्कूल में फेल होते रहे। इसलिए प्रभु यीशु; प्रभु और गुरु होकर भी कहते हैं; मैं एक अच्छा चरवाहा हूं। अच्छा चरवाहा का निशानी क्या है? जब दुश्मन आ जाए अर्थात जानवर आने पर वह अपना प्राण की बाजी लगाकर वह अपना भेड़ों को बचाता है; प्रभु यीशु अपने भेड़ें अर्थात लोगों को बचाने के लिए अपना प्राण दे दिया। अच्छा चरवाहा का प्रमाण यही है। 

दुश्मन

लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन शैतान है। वह नहीं चाहता कि लोग प्रभु का आवाज सुनकर उनके पीछे हो जाएं। क्योंकि जो प्रभु के पास जाता है, वह सुरक्षित रहता है। प्रभु के हाथ से शैतान उन लोगों को छीन नहीं सकता है। क्योंकि जो प्रभु की शरण में रहते हैं, वे सुरक्षित जगह में रहते हैं। इसलिए शैतान हमेशा लोगों को भटकाना चाहता है, कि वे प्रभु के पास ना जाएं।

जीवन

जो लोग प्रभु के पास जाते हैं, वे जीवन पाते हैं। उनका जीवन सुरक्षित रहता है। क्योंकि उनका चरवाहा खुद प्रभु यीशु है। परंतु जो शैतान की प्रलोभन का शिकार होकर संसार की विषय वस्तु की मोह में डूब जाते हैं, वे सुरक्षित zone से बाहर चले जाते हैं। सबसे बड़ा दुश्मन शैतान को मौका मिल जाता है, और वह जो मर्जी लोगों को चीर फाड़ डालता है। इसलिए आप कभी भी दुष्ट भेड़ बनने की कोशिश ना करें। अच्छे भेड़ बनकर प्रभु की आज्ञाकारी बने।

आज्ञा पालन

प्रभु की अच्छे भेड़ बनकर उनकी आज्ञा का पालन करते रहें। आज्ञा पालन से बड़ा कोई भी नियम नहीं है। इसलिए उनकी आज्ञा का पालन करते हुए भेड़शाला की अच्छे भेड़ बने। तब आप भेड़िए अर्थात शैतान की बुरे फंदे से बच सकेंगे। क्योंकि आपका चरवाहा मनुष्य नहीं, बल्कि प्रभु यीशु है।

परमेश्वर कहते हैं, तुम तो मेरी भेड़-बकरियां, मेरी चराई की भेड़-बकरियां हो, तुम तो मनुष्य हो, और मैं तुम्हारा परमेश्वर हूँ, परमेश्वर यहोवा की यही वाणी है। यहेजकेल 34:31

वचन को समझें

इसलिए बेहतर यही होगा कि लोगों को परमेश्वर की वाणी को सुनना चाहिए। अगर प्रभु वचन में कह रहा है कि वह आपका चरवाहा है, तो आपकी हरेक परिस्थिति में आपके साथ रहेगा। क्योंकि चरवाहा अपने भेड़ बकरियों के लिए प्राण देकर उनको बचाता है। आपको प्रभु की आवाज को पहचानना है और उनके शिक्षा के मार्ग पर चलना है। क्योंकि प्रभु को भीड़ कि नहीं एक अच्छे भेड़ की जरूरत है।

Pray

सर्वशक्तिमान पिता सारी सृष्टि के बादशाह, जो प्रभु यीशु के नाम से आपके चरणो में आते हैं, यह भरोसा रख पाएं की आप एक अच्छा चरवाहा हैं। वे अच्छा ही करते हैं। उनका यही विश्वास पर आप उनको आशीष प्रदान करें, जिससे वे एक अच्छे भेड़ बन सके। आपकी आज्ञा को मानने वाले और उसके अनुसार चलने वाले अच्छे भेड़ बन सके। आप अपना शक्तिशाली हाथ उनके उपर रखिए और शैतान के चुंगल से उन्हें बचा के रखिए। आप उनके जीवन में भी आशीष प्रदान कीजिए जिससे वे अच्छे फल ला सकें। आपकी महिमा के लिए यह प्रार्थना सुनकर स्वर्ग राज्य में ग्रहण कीजिए। आमीन।।

God bless you for reading continue

Leave a Comment

Connect with me here
Connect with me here!
Connect with me here!