सावधान के 23 बाइबल वचन biblevachan.com

सावधान बाइबल वचन को मेरा लिखने कारण यह है; कि लोग ईश्वर की ओर से दी गई चेतावनी को पढ़ कर जाने। क्योंकि सावधान करने के पर भी अगर कोई नियम को न माने तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ता है; और साथ ही साथ जान माल का भी नुक़सान होता है। जैसे कि रास्ते में दी गई चेतावनी को अगर वाहन चालक अनुसरण नहीं करता तो आगे दुर्घटना होने की संभावना रहती है। इसलिए दुर्घटना होने से पहले ही सावधान किया जाता है।

1 भलाई और बुराई

सावधान! कोई किसी से बुराई के बदले बुराई न करे; पर सदा भलाई करने पर तत्पर रहो आपस में और सब से भी भलाई ही की चेष्टा करो। 1 थिस्सलुनीकियों 5:15

2 रूप

इसलिये तुम अपने विषय में बहुत सावधान रहना। क्योंकि जब यहोवा ने तुम से होरेब पर्वत पर आग के बीच में से बातें की तब तुम को कोई रूप न देख पड़ा, व्यवस्थाविवरण 4:15

3 देवताओं के नाम की चर्चा न करना

और जो कुछ मैं ने तुम से कहा है उस में सावधान रहना; और दूसरे देवताओं के नाम की चर्चा न करना; वरन वे तुम्हारे मुंह से सुनाईं भी न दें। निर्गमन 23:13

4 मूर्ति

इसलिये अपने विषय में तुम सावधान रहो; कहीं ऐसा न हो कि तुम उस वाचा को भूलकर; जो तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम से बान्धी है; किसी और वस्तु की मूर्ति खोदकर बनाओ; जिसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम को मना किया है। व्यवस्थाविवरण 4:23

5 देवताओं की पूजा और दण्डवत न करना

इसलिये अपने विषय में सावधान रहो; ऐसा न हो कि तुम्हारे मन धोखा खाएं; और तुम बहककर दूसरे देवताओं की पूजा करने लगो और उन को दण्डवत करने लगो; व्यवस्थाविवरण 11:16

6 होमबलि

और सावधान रहना कि तू अपने होमबलियों को हर एक स्थान पर जो देखने में आए न चढ़ाना; व्यवस्थाविवरण 12:13

7 उपासना

तब सावधान रहना, कहीं ऐसा न हो कि उनके सत्यनाश होने के बाद तू भी उनकी नाईं फंस जाए; अर्थात यह कहकर उनके देवताओं के सम्बन्ध में यह पूछपाछ न करना; कि उन जातियों के लोग अपने देवताओं की उपासना किस रीति करते थे? मैं भी वैसी ही करूंगा। व्यवस्थाविवरण 12:30

8 प्रसाद न खाना

और तुम अर्पण की हुई वस्तुओं से सावधानी से अपने आप को अलग रखो; ऐसा न हो कि अर्पण की वस्तु ठहराकर पीछे उसी अर्पण की वस्तु में से कुछ ले लो; और इस प्रकार इस्राएली छावनी को भ्रष्ट करके उसे कष्ट में डाल दो। यहोशू 6:18

9 ईश्वर को स्मरण करना

तब सावधान रहना; कहीं ऐसा न हो कि तू यहोवा को भूल जाए; जो तुझे दासत्व के घर अर्थात मिस्र देश से निकाल लाया है। व्यवस्थाविवरण 6:12

10 विधियों का पालन करना

अपने परमेश्वर यहोवा की आज्ञाओं; चितौनियों, और विधियों को; जो उसने तुझ को दी हैं; सावधानी से मानना। व्यवस्थाविवरण 6:17

11

इसलिये सावधान रहना; कहीं ऐसा न हो कि अपने परमेश्वर यहोवा को भूलकर उसकी जो जो आज्ञा; नियम, और विधि, मैं आज तुझे सुनाता हूं उनका मानना छोड़ दे; व्यवस्थाविवरण 8:11

सावधान के 23 बाइबल वचन

12 विश्राम के दिन पवित्र रखना

यहोवा यों कहता है, सावधान रहो, विश्राम के दिन कोई बोझ मत उठाओ; और न कोई बोझ यरूशलेम के फाटकों के भीतर ले आओ। यिर्मयाह 17:21

13 मदिरा का सेवन न करना

निर्देश)इसलिये अब सावधान रह; कि न तो तू दाखमधु वा और किसी भांति की मदिरा पीए, और न कोई अशुद्ध वस्तु खाए, न्यायियों 13:4

14

इसलिये सावधान रहो; ऐसा न हो कि तुम्हारे मन खुमार और मतवालेपन; और इस जीवन की चिन्ताओं से सुस्त हो जाएं, और वह दिन तुम पर फन्दे की नाईं अचानक आ पड़े। लूका 21:34

15 वचन के अनुसार चलना

जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से। भजन संहिता 119:9

16 दिखावा न करना

सावधान रहो! तुम मनुष्यों को दिखाने के लिये अपने धर्म के काम न करो; नहीं तो अपने स्वर्गीय पिता से कुछ भी फल न पाओगे। मत्ती 6:1

17 झूठे भविष्यद्वक्ता

झूठे भविष्यद्वक्ताओं से सावधान रहो; जो भेड़ों के भेष में तुम्हारे पास आते हैं; परन्तु अन्तर में फाड़ने वाले भेडिए हैं। मत्ती 7:15

18

यीशु ने उन को उत्तर दिया, सावधान रहो! कोई तुम्हें न भरमाने पाए। मत्ती 24:4

19 जागते रहें

इसलिये हम औरों की नाईं सोते न रहें; पर जागते और सावधान रहें। 1 थिस्सलुनीकियों 5:6

20 कवच

पर हम तो दिन के हैं; विश्वास और प्रेम की झिलम पहिनकर और उद्धार की आशा का टोप पहिन कर सावधान रहें। 1 थिस्सलुनीकियों 5:8

21 बुरे लोगों से दूर रहें

परन्तु लोगों से सावधान रहो; क्योंकि वे तुम्हें महासभाओं में सौपेंगे; और अपनी पंचायत में तुम्हें कोड़े मारेंगे। मत्ती 10:17

22 सुसमाचार

पर तू सब बातों में सावधान रह, दुख उठा; सुसमाचार प्रचार का काम कर और अपनी सेवा को पूरा कर। 2 तीमुथियुस 4:5

23 स्वर्ग से चेतावनी

सावधान रहो; और उस कहने वाले से मुंह न फेरो; क्योंकि वे लोग जब पृथ्वी पर के चितावनी देने वाले से मुंह मोड़ कर न बच सके; तो हम स्वर्ग पर से चितावनी करने वाले से मुंह मोड़ कर क्योंकर बच सकेंगे? इब्रानियों 12:25

God bless you for reading to continue

1 thought on “सावधान के 23 बाइबल वचन biblevachan.com”

Leave a Comment

Connect with me here
Connect with me here!
Connect with me here!