मरकुस 8 KJV बाइबल biblevachan.com

चार हजार लोगों को भोजन। मरकुस 8 KJV बाइबल

मरकुस 8 KJV बाइबल ¹ उन दिनों में; जब फिर बड़ी भीड़ इकट्ठी हुई; और उन के पास कुछ खाने को न था; तो उस ने अपने चेलों को पास बुलाकर उन से कहा।

² मुझे इस भीड़ पर तरस आता है; क्योंकि यह तीन दिन से बराबर मेरे साथ हैं; और उन के पास कुछ भी खाने को नहीं।

³ यदि मैं उन्हें भूखा घर भेज दूं, तो मार्ग में थक कर रह जाएंगे; क्योंकि इन में से कोई कोई दूर से आए हैं।

⁴ उसके चेलों ने उस को उत्तर दिया; कि यहां जंगल में इतनी रोटी कोई कहां से लाए कि ये तृप्त हों?

⁵ उस ने उन से पूछा; तुम्हारे पास कितनी रोटियां हैं? उन्होंने कहा; सात।

⁶ तब उस ने लोगों को भूमि पर बैठने की आज्ञा दी; और वे सात रोटियां लीं और धन्यवाद करके तोड़ीं, और अपने चेलों को देता गया; कि उन के आगे रखें, और उन्होंने लोगों के आगे परोस दिया

⁷ उन के पास थोड़ी सी छोटी मछिलयां भी थीं; और उसने धन्यवाद करके उन्हें भी लोगों के आगे रखने की आज्ञा दी।

⁸ सो वे खाकर तृप्त हो गए और शेष टृकड़ों के सात टोकरे भरकर उठाए।

⁹ और लोग चार हजार के लगभग थे; और उस ने उन को विदा किया।

¹⁰ और वह तुरन्त अपने चेलों के साथ नाव पर चढ़कर दलमनूता देश को चला गया॥

फरीसीयों ने स्वर्गीय चिन्ह मांगा। मरकुस 8 KJV बाइबल

¹¹ फिर फरीसि निकलकर उस से वाद-विवाद करने लगे, और उसे जांचने के लिये उस से कोई स्वर्गीय चिन्ह मांगा।

¹² उस ने अपनी आत्मा में आह मार कर कहा, इस समय के लोग क्यों चिन्ह ढूंढ़ते हैं? मैं तुम से सच कहता हूं, कि इस समय के लोगों को कोई चिन्ह नहीं दिया जाएगा।

¹³ और वह उन्हें छोड़कर फिर नाव पर चढ़ गया और पार चला गया॥

फरीसियों और हेरोदेस के खमीर से चौकस रहो।मरकुस 8 KJV बाइबल

¹⁴ और वे रोटी लेना भूल गए थे, और नाव में उन के पास एक ही रोटी थी।

¹⁵ और उस ने उन्हें चिताया, कि देखो, फरीसियों के खमीर और हेरोदेस के खमीर से चौकस रहो।

¹⁶ वे आपस में विचार करके कहने लगे, कि हमारे पास तो रोटी नहीं है।

¹⁷ यह जानकर यीशु ने उन से कहा; तुम क्यों आपस में यह विचार कर रहे हो कि हमारे पास रोटी नहीं? क्या अब तक नहीं जानते और नहीं समझते?

¹⁸ क्या तुम्हारा मन कठोर हो गया है? क्या आंखे रहते हुए भी नहीं देखते, और कान रहते हुए भी नहीं सुनते? और तुम्हें स्मरण नहीं।

¹⁹ कि जब मैं ने पांच हजार के लिये पांच रोटी तोड़ी थीं तो तुम ने टुकड़ों की कितनी टोकिरयां भरकर उठाईं? उन्होंने उस से कहा, बारह टोकरियां।

²⁰ और जब चार हज़ार के लिये सात रोटी थीं तो तुमने टुकड़ों के कितने टोकरे भरकर उठाए थे? उन्होंने उससे कहा, सात टोकरे।

²¹ उस ने उन से कहा, क्या तुम अब तक नहीं समझते?

कन्धे को दृष्टि

²² और वे बैतसैदा में आए; और लोग एक अन्धे को उसके पास ले आए और उस से बिनती की, कि उस को छूए।

²³ वह उस अन्धे का हाथ पकड़कर उसे गांव के बाहर ले गया, और उस की आंखों में थूककर उस पर हाथ रखे, और उस से पूछा; क्या तू कुछ देखता है?

²⁴ उस ने आंख उठा कर कहा; मैं मनुष्यों को देखता हूं; क्योंकि वे मुझे चलते हुए दिखाई देते हैं, जैसे पेड़।

²⁵ तब उस ने फिर दोबारा उस की आंखों पर हाथ रखे, और उस ने ध्यान से देखा, और चंगा हो गया, और सब कुछ साफ साफ देखने लगा।

²⁶ और उस ने उस से यह कहकर घर भेजा, कि इस गांव के भीतर पांव भी न रखना॥

पतरस का कथन यीशु मसीह है।

²⁷ यीशु और उसके चेले कैसरिया फिलिप्पी के गावों में चले गए: और मार्ग में उस ने अपने चेलों से पूछा कि लोग मुझे क्या कहते हैं?

²⁸ उन्होंने उत्तर दिया, कि यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला; पर कोई कोई एलिय्याह; और कोई कोई भविष्यद्वक्ताओं में से एक भी कहते हैं।

²⁹ उस ने उन से पूछा; परन्तु तुम मुझे क्या कहते हो पतरस ने उस को उत्तर दिया; तू मसीह है।

³⁰ तब उस ने उन्हें चिताकर कहा, कि मेरे विषय में यह किसी से न कहना।

मरकुस 8 KJV बाइबल
मरकुस 8 KJV बाइबल

अपने मृत्यु और जी उठने के बारे में यीशु की भविष्यवाणी।

³¹ और वह उन्हें सिखाने लगा, कि मनुष्य के पुत्र के लिये अवश्य है, कि वह बहुत दुख उठाए, और पुरिनए और महायाजक और शास्त्री उसे तुच्छ समझकर मार डालें और वह तीन दिन के बाद जी उठे।

³² उस ने यह बात उन से साफ साफ कह दी: इस पर पतरस उसे अलग ले जाकर झिड़कने लगा।

³³ परन्तु उस ने फिरकर, और अपने चेलों की ओर देखकर पतरस को झिड़क कर कहा; कि हे शैतान, मेरे साम्हने से दूर हो; क्योंकि तू परमेश्वर की बातों पर नहीं, परन्तु मनुष्य की बातों पर मन लगाता है।

³⁴ उस ने भीड़ को अपने चेलों समेत पास बुलाकर उन से कहा, जो कोई मेरे पीछे आना चाहे, वह अपने आपे से इन्कार करे और अपना क्रूस उठाकर, मेरे पीछे हो ले।

³⁵ क्योंकि जो कोई अपना प्राण बचाना चाहे वह उसे खोएगा, पर जो कोई मेरे और सुसमाचार के लिये अपना प्राण खोएगा, वह उसे बचाएगा।

³⁶ यदि मनुष्य सारे जगत को प्राप्त करे और अपने प्राण की हानि उठाए, तो उसे क्या लाभ होगा?

³⁷ और मनुष्य अपने प्राण के बदले क्या देगा?

³⁸ जो कोई इस व्यभिचारी और पापी जाति के बीच मुझ से और मेरी बातों से लजाएगा, मनुष्य का पुत्र भी जब वह पवित्र दूतों के साथ अपने पिता की महिमा सहित आएगा, तब उस से भी लजाएगा।

समीक्षा

ईश्वर के लिए कुछ भी करना असम्भव नहीं है। रोटी की चमत्कार के बारे में इस अध्याय से पहले मरकुस 6:35-44 में भी आपने पढ़ा होगा; की प्रभु यीशु पांच रोटी और दो मछली को पांच हजार लोगों को खिलाते हैं; और बारह टोकरियां शेष रह गई थी। ईश्वर कुछ भी कर सकते हैं। जहां पर कुछ भी नहीं होता; अगर ईश्वर वहां हो तो सब कुछ मिल जाता है।

अगर आज तक आपके हृदय में ईश्वर के लिए थोड़ा भी जगह नहीं है; अर्थात आपके हृदय को शुद्ध और पवित्र बना के रखिए। ईर्ष्या; दूसरे के प्रति अन्याय; अपनी आंखों को गलत चीज देखकर अशुद्ध ना करें; सभी प्रकार की बुरी इच्छाओं को दमन करना सीखें। एक पाप ही है; जो ईश्वर को आपके पास आने से रोकता है। क्योंकि ईश्वर नहीं; तो आशीष भी नहीं; और आशीष नहीं तो श्राप आपका पीछा करता है।

पाप ही दुःख का मुख्य कारण।

तो भाई साहब! आप पाप क्यों करेंगे; जो आपको विनाश की ओर ले जा सकता है। मनुष्य खुशी से तो रहना चाहता है; परंतु विडंबना की बात तो यह है; की वह अपने चारों ओर पाप का बीज बोने में लगा रहता है; और अपनी जीवन से शांति को दूर हटा देता है। अपना बुरी चाहत और घमंड से अच्छाई और सच्चाई को दरकिनार करते रहता है। उस घड़ी में स्वयं ईश्वर भी उसके सामने खड़े हो जाएं; फिर भी उन्हें दिखाई नहीं देगा। जैसे कि यहुदी और फरीसि लोग करते थे।इसलिए आपको पहचानना है; कि ईश्वर कौन है?

एक बात जान ले की सच्चाई ही ईश्वर है। इसलिए पाप को त्याग कर के सच्चाई से चलना चाहिए। अगर आप ईश्वर को ढूंढते हैं; सुबह-शाम; दिन-रात प्रार्थनाओं में लीन रहते हैं; परंतु उनके आज्ञा और इच्छा के अनुसार ना चलकर अन्याय; अत्याचार और पाप में लगे रहते हैं; तो सब व्यर्थ ही व्यर्थ है: क्योंकि ईश्वर मनुष्य नहीं; जो उसे आप लालच देकर मना सकते हैं; वह तो निष्कपट; निष्कलंक और सच्चाई से चलने वाले लोगों के साथ रहता है। क्योंकि ईश्वर वर्तमान और भविष्य को भी जानता है; उसके मुठ्ठी में सब कुछ है; प्रथम और अंतिम वही है। वह सारी सृष्टि के अधिपति हैं; और उसके बिना सांस भी नहीं चल सकता है। इसलिए पाप को छोड़कर सच्चाई से चलना प्रारंभ करें।

God bless you for reading to continue.

Leave a Comment

Connect with me here
Connect with me here!
Connect with me here!