What did Peter give to the lame man? Hindi

Today verses “तब पतरस ने कहा, चान्दी और सोना तो मेरे पास है नहीं; परन्तु जो मेरे पास है, वह तुझे देता हूं: यीशु मसीह नासरी के नाम से चल फिर।”  प्रेरितों के काम 3:6

दोस्तों लोग किस बात पर अचंभा करते हैं। और क्यों अचंभा करने लगते हैं। यही ना कि कुछ अनहोनी घटना को देखने के बाद जो असंभव को भी संभव किया जा सकता है उस बात से लोग विस्मित होते हैं। परंतु यह जानना अति आवश्यक है, की आश्चर्य कर्म किसके द्वारा संपादन होता है। क्या इस प्रकार की आश्चर्य कर्म एक साधारण मनुष्य कर सकता है, नहीं। ऐसा ही कुछ आज का वचन में आप जान पाएंगे।दोस्तों लोग किस बात पर अचंभा करते हैं। और क्यों अचंभा करने लगते हैं। यही ना कि कुछ अनहोनी घटना को देखने के बाद जो असंभव को भी संभव किया जा सकता है उस बात से लोग विस्मित होते हैं। परंतु यह जानना अति आवश्यक है, की आश्चर्य कर्म किसके द्वारा संपादन होता है। क्या इस प्रकार की आश्चर्य कर्म एक साधारण मनुष्य कर सकता है, नहीं। ऐसा ही कुछ आज का वचन में आप जान पाएंगे।

जब संसार के किसी भी कोने में कोई प्रकार की चमत्कार काम होता है। तो ऐसा भी लोग हैं, जो चमत्कार करता है, उसी आदमी को भगवान मान लेते हैं। उन लोग उसकी आराधना करने लग जाते हैं। परंतु यह भी जानना आवश्यक है, की कोई भी चमत्कार ईश्वर के सामर्थ के बिना नहीं हो सकता है।

एक दिन पतरस और यूहन्ना मंदिर में प्रार्थना करने जा रहे थे। तब वहां पर ऐसा होता है की एक जन्म से लंगड़े को लोग लाकर मंदिर के सामने भीख मांगने के लिए बैठा देते हैं। जब वहां से हो कर पतरस और यूहन्ना गुजरते हैं। उस समय लंगड़े ने उनसे कुछ पाने के लिए हाथ बढ़ाता है। परंतु पतरस कहता है, तुझे देने के लिए मेरे पास सोना चांदी नहीं है। परंतु मेरे पास जो है, मैं उसे तुझको देता हूं। यीशु मसीह नासरी के नाम से चल फिर। उसके बाद लंगड़े के हाथ को पकड़ कर उठाते हैं। और देखिए लंगड़े तुरंत चंगा हो जाता है, और उठ खड़ा हो जाता है। फिर उछल कूद करने लग जाता है। इस का समाचार चारों तरफ फैल जाता है। लोग लंगड़े को पतरस और यूहन्ना के साथ देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं। क्योंकि वह चल कर उन लोगों के साथ मंदिर गया था। उनको देखने के लिए लोग सुलेमान के मंडप पर इकट्ठे हो जाते हैं। यह देखकर पतरस ने लोगों से कहा; हे इस्त्राएलियों, तुम इस मनुष्य पर क्यों अचम्भा करते हो, और हमारी ओर क्यों इस प्रकार देख रहे हो, कि मानो हम ही ने अपनी सामर्थ या भक्ति से इसे चंगा कर दिया है। परंतु तुम्हारे पूर्वजों के ईश्वर, इब्राहिम, इस्साक,याकूब और हमारे बाप दादों के ईश्वर, उनके पुत्र तथा सेवक को महिमा प्रदान किया है। जिसको तुम लोगों ने क्रूस पर चढ़ा दिया था। वही यीशु के नाम से इस लंगड़े चल फिर रहा है। जो लंगडे भला चंगा होकर आपके सामने  घूम रहा है। वह मेरे सामर्थ से नहीं यीशु के नाम से वह चल फिर रहा है। यीशु के नाम का विश्वास ने इसे चंगा किया है।

जब प्रभु यीशु जिंदा थे तो वह लोगों के सामने हमेशा पिता ईश्वर का नाम लेते थे। कहते थे कि पिता ने मुझे भेजा है। यहां पर आप देख रहे हैं, की चेलों को प्रभु का सामर्थ मिला है। और वे क्या कर रहे हैं? प्रभु के नाम से लोगों को चंगा कर रहे हैं। क्योंकि प्रभु यीशु वचन में कहते हैं

और उस ने उन से कहा, तुम सारे जगत में जाकर सारी सृष्टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो।  मरकुस 16: 15

जो विश्वास करे और बपतिस्मा ले उसी का उद्धार होगा, परन्तु जो विश्वास न करेगा वह दोषी ठहराया जाएगा।  मरकुस : सोलह : सोलह

नई नई भाषा बोलेंगे, सांपों को उठा लेंगे, और यदि वे नाशक वस्तु भी पी जांए तौभी उन की कुछ हानि न होगी, वे बीमारों पर हाथ रखेंगे, और वे चंगे हो जाएंगे।  मरकुस: सोलह: अठारह

देखिए भैया ये वचन सिर्फ चेलों के लिए नहीं था। परंतु जो लोग प्रभु यीशु पर विश्वास करते हैं, और बपतिस्मा लेते हैं। वे भी प्रभु के सामर्थ और उद्धार के भागीदारी हो जाते हैं। जो लोग प्रभु पर विश्वास करते हैं। वे भी नवीन भाषाएं बोलेंगे, सांप को पकड़ लेंगे और जहर भी पी लेंगे तो भी उन्हें कुछ नुकसान नहीं होगा। वे दुष्टात्मा को निकालेंगे। बीमारों का ऊपर हाथ रखेंगे तो वे चंगा हो जाएंगे। इसका मतलब आपको जानना है, की प्रभु का सामर्थ सीमित नहीं है। प्रभु का सामर्थ असीमित है। जो कोई भी सच्चे ह्रदय से प्रभु पर विश्वास करता है। उसे प्रभु का कृपा प्राप्त होता है। प्रभु उसके के हृदय में निवास करते हैं। उसके जीवन में कुछ unique काम को देखने को मिलता है।

पतरस लोगों से कहता है, जो काम तुम लोगों ने अनजाने में ही किया, और ईश्वर के मसीही को क्रूस पर मार डाला। यह बात ईश्वर ने भविष्यत वक्ताओं के मुंह से पहले से ही कहा था।

परन्तु जिन बातों को परमेश्वर ने सब भविष्यद्वक्ताओं के मुख से पहिले ही बताया था, कि उसका मसीह दु:ख उठाएगा; उन्हें उस ने इस रीति से पूरी किया।  प्रेरितों के काम 3:18

देखिए मनुष्य चाहता तो भी,  प्रभु यीशु को मार नहीं सकते थे। क्योंकि वह ईश्वर के पुत्र थे। वह तो धर्म ग्रंथ का लेखा को पूरा करने के लिए मर गए, गाड़े गए, और फिर तीसरे दिन में जी उठे। मूसा ने भी प्रभु यीशु के बारे में कहते हैं।

जैसा कि मूसा ने कहा, प्रभु परमेश्वर तुम्हारे भाइयों में से तुम्हारे लिये मुझ सा एक भविष्यद्वक्ता उठाएगा, जो कुछ वह तुम से कहे, उस की सुनना।  प्रेरितों के काम 3:22

प्रभु यीशु जन्म लेने से पहले मूसा तथा बहुत सारी भविष्य वक्ताओं के मुख से ईश्वर ने भविष्यवाणी की थी। इसलिए जो मनुष्य बपतिस्मा लेकर प्रभु की प्रतिज्ञा कि भागीदारी होता है। वैसे ही आज्ञा ना मानने के द्वारा उनके अभिशाप की भी भागीदारी होता है। देखिए साहब आशीष पाने के लिए आज्ञा को तो मानना भी पड़ेगा। इसलिए वचन कहता है।

परन्तु प्रत्येक मनुष्य जो उस भविष्यद्वक्ता की न सुने, लोगों में से नाश किया जाएगा।  प्रेरितों के काम 3:23

इसलिए हे ईश्वर के चुने हुए लोगों, ईश्वर की आज्ञाओं को मानने में सदा तत्पर रहना। ज्यादातर देखा जाता है, कि ऐसा भी हैं, जो लोग ईश्वर की वचन या बातों पर कान नहीं लगाते हैं। परंतु मनुष्यों की ही बात को अहम मानते हैं। दोस्तों आप ऐसा काम कतई भी ना करना। परंतु प्रभु और उनका वचन को प्रमुख स्थान देना। जिससे आप और आपका घराना बच सके। जब ऐसा समय भी आता है, और आ भी चुका है। जब आप लोग सहायता खोजेंगे तो आपको लोगों से सहायता भी नहीं मिलेगा। परंतु ईश्वर ही वह है जो आपको कभी भी नहीं छोड़ता। वचन कहता है।

क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर यहोवा, तेरा दहिना हाथ पकड़कर कहूंगा, मत डर, मैं तेरी सहायता करूंगा॥  यशायाह 41:13

आइए प्रार्थना करते हैं। दयालु पिता हमें क्षमा कीजिए। क्योंकि हम सब आप की आज्ञा को ना मानकर, आप के नीति नियम को ना मानकर बहुत बार पाप किए हैं। आप के दिखाए हुए मार्ग पर हमने ढंग से नहीं चला है। प्रभु यीशु हमने पाप करके बारंबार आप को क्रूस पर चढ़ाया है। आपने एक बार हमारे लिए क्रुस पर, हमारे सारे पापों को नष्ट कर दिए। फिर भी हम लोग आपका महान बलिदान को भूल कर पाप में डूबे रहते हैं। सर्वशक्तिमान प्रभु यीशु जो कोई भी इस वक्त इस वचन को पड़ रहा है। उनको, उनका किया हुआ सारे पाप से क्षमा कीजिए। आप की महान प्रेम को उनके जीवन में रोपण कीजिए जिससे वे भी आपकी प्रेम को जान सके और आप की महिमा कर सके। और उनके जीवन में जो कुछ भी समस्या है, बीमारी, coronavirus, की महामारी शिव ने बचा के रखिए। आपके दहिना हाथ से उन्हें, इस संकट की घड़ी में संभाल के रखिए। जिससे वे जान पाए कि आप ही ईश्वर है। पिता यीशु आपके चरणों में, मैं यह नम्र निवेदन करता हूं। आमीन।। thanks for reading…

Leave a Comment

Connect with me here
Connect with me here!
Connect with me here!