Tik tok-मसीह लोग ना देखें in India
जब लोग दिन भर की मेहनत से थक कर घर लौटते हैं, तब मन को relax करने के लिए tik tok, YouTube, Facebook और बहुत सारे social media platform use करते हैं। लोग अपने मन से कुछ भी देखने के लिए आजाद हैं। परंतु मसीह लोगों के लिए मैं कहना चाहता हूं, की वे ऐसी चीज ना देखें जो अश्लीलता से पूर्ण हो। क्योंकि शैतान लोगों को फंसाने के लिए social media का use करता है। Social media platform को, आप कुछ सीखने के लिए use कीजिए। Internet में बहुत सी अच्छी चीजें भी है। इसलिए गलत चीजों को ignore कीजिए। देखने के लिए बहुत सारे programs है, परंतु अच्छी चीजों को देखना चाहीए।
आप लोगों ने देखा होगा कि, tik tok में ऐसी वीडियो भी चलती रहती है, जो मसीही लोगों को बिगाड़ सकता है। मसीह लोगों को परमेश्वर से दूर कर सकता है। मसीह लोगों को अच्छे रास्ते से भटका सकता है। उदाहरण के लिए मैं कहना चाहता हूं, की आपके पास एक बाइबल का वचन और दूसरा tik tok का वीडियो रखा जाए, तब आप किसको पहला देखना पसंद करेंगे। अगर आप एक अच्छे और सच्चे विश्वासी हैं, तब ही आप बाइबल के वचन की तरफ जाएंगे। वरना जो नाम मात्र विश्वासी है, वह tik tok video देखना शुरु कर देगा।
क्योंकि जो काम सहज होता है, लोग उसे करना पसंद करते हैं। परमेश्वर का वचन को पढ़ने और सुनने के लिए लोगों को तकलीफ लगती है। जो सच्चा है उसे लोग ग्रहण करना नहीं चाहते। परंतु जो शैतान की तरफ से होता है, गंदी या भड़काऊ होता है, लोग उस प्रकार की चीजों में ज्यादा आकृष्ट होते हैं। लोग ऐसा क्यों करते हैं? इसका कारण क्या है? यह बात अभी का नहीं है। हमारे बाप दादाओं और पुरखों ने भी इस प्रकार अकड़ और हठीले किस्म के लोग थे। वे मनमर्जी चलते थे। ईश्वर उनके साथ रहते थे, फिर भी वे उनके इच्छा के अनुसार चलना नहीं चाहते थे।
Today Bible verses
इसलिए यशायाह 44:18 में लिखा है, क्योंकि उनकी आंखें ऐसी मून्दी गई हैं कि वे देख नहीं सकते; और उनकी बुद्धि ऐसी कि वे बूझ नहीं सकते।
परमेश्वर के वचन को सुनकर कितने लोग सुधरे हैं। परमेश्वर के शिक्षा को कितने लोग ग्रहण करके खुद को परिवर्तन किया है। क्या social media platform पर वचनों की कमी है। क्या दुनिया भर में शिक्षा देने के लिए pastor लोगों की कमी है। नहीं, पर क्यों tik tok, या social media platform पर बुरे चीजों को देखने के लिए लोग आकृष्ट होते हैं। यहां पर मैं कहूंगा, देखने या सुनने वालों को ही नहीं परंतु शिक्षा देने वालों को भी बदलना पड़ेगा। पवित्र आत्मा से परिपूर्ण होकर लोगों को शिक्षा देना होगा। तब जाकर लोग शिक्षा को ग्रहण कर पाएंगे।
अन्यथा इसके बारे में यूहन्ना 12:40 में लिखा है, कि उस ने उन की आंखें अन्धी, और उन का मन कठोर किया है; कहीं ऐसा न हो, कि आंखों से देखें, और मन से समझें, और फिरें, और मैं उन्हें चंगा करूं।
परमेश्वर के बारे में जितनी भी लोगों को शिक्षा दी जाती है। लोग उतनी ही बिगड़ते जाते हैं। क्योंकि वे सच्चे मन से परमेश्वर को आराधना नहीं करते। लोगों की इस कमजोरी का लाभ उठाकर शैतान अपने वश में कर लेता है। दुनियादारी की चीजों में उलझा कर शैतान लोगों को बहला-फुसलाकर फसा के रखता है। शैतान कभी नहीं चाहता कि लोग परमेश्वर की आराधना करें। परंतु लोगों को इस बात की भनक नहीं लगती कि इसका पीछे शैतान का हाथ है। पीठ पीछे रहकर शैतान हर प्रकार की बुरे कामों को लोगों से करवा लेता है, और जब परमेश्वर लोगों से क्रोधित होने का समय आता है, तब शैतान खुशी के मारे हंसता है। क्योंकि लोग परमेश्वर की वचन को ना सुनकर शैतान की कामों की ओर ध्यान लगाते हैं।
इसलिए प्रेरितों के काम 28:27 में लिखा है, क्योंकि इन लोगों का मन मोटा, और उन के कान भारी हो गए, और उन्होंने अपनी आंखें बन्द की हैं, ऐसा न हो कि वे कभी आंखों से देखें, और कानों से सुनें, और मन से समझें और फिरें, और मैं उन्हें चंगा करूं।
लोग जाने अनजाने में परमेश्वर का लिखा हुआ वचनों को पूरा कर देते हैं। परमेश्वर चाहता है कि इन वचनों को पढ़कर लोग सीखे, समझे और खुद को परिवर्तन करें। खुद को एक नई मसीह बनायें। चाल चलन, काम धंधा, देखना ताकना, बोलना, सुनना, उठना बैठना, सोच विचार सभी में एक उत्तम मसीही बने। अगर आपको कोई कहे कि तुम अच्छा आदमी नहीं हो! तुम्हारा चाल चलन ठीक नहीं है। तब आपको अच्छा लगेगा या गुस्सा आएगा। आप को sure गुस्सा आएगा। क्योंकि आप अच्छा आदमी बनना चाहते हैं। आपको बुरे बनना पसंद नहीं है।
परंतु जब आप अच्छा आदमी बनना चाहते हैं, तब आप लोगों के सामने ही नहीं, बल्कि परमेश्वर के सामने भी अच्छे बने। लोग तो आपकी बाहरी कामों को देखेंगे, बाहरी हीस्सा को देखेंगे। परंतु परमेश्वर आपका बाहर और भीतर दोनों तरफ देखता है। जब आप बंद कमरे में अपने बिस्तर पर, mobile से internet, tik tok, social media platform के द्वारा आप क्या दखते रहते हैं, उसे लोग नहीं जानते। परंतु परमेश्वर जानता है। लोगों के सामने आप एक अच्छे और आज्ञाकारी व्यक्ति बनने की दिखावा कर भी लें। परंतु परमेश्वर के सामने आप छूप नहीं सकते। परमेश्वर आपको mobile phone इसलिए नहीं दिया है, कि आप tik tok video देख कर या social media platform पर गंदी फिल्में देखकर समय नष्ट करें। परंतु इसलिए दिया है कि आप परमेश्वर की महिमा करें। छिपकर गंदी फिल्में देखने की बजाय परमेश्वर के वचनों को माता पिता और परिवार के सामने सुनें और देखें। माता-पिताओं को भी भरोसा हो जाएगा कि उनका बच्चा समझदार है। ऐसा करने से आपको परमेश्वर की अनुग्रह मिलेगा। इसलिए social media platform को अच्छे कामों के लिए use करें।
pray
प्रिय प्रभु यीशु, सारी सृष्टि के मालिक आपको हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं, कि आपने हमें सभी बुराइयों से सुरक्षित रखकर आज का यह दिन देखने को दिया है। हमारा यह नम्र निवेदन है कि, हमारी सारी कमजोरी दोष दुर्बलताओं को आप अच्छी तरह जानते हैं। हे प्रिय प्रभु यीशु, आपने स्वर्ग छोड़कर इस धरती पर इसीलिए ही आए थे, आखिर लोग क्यों पाप करते हैं? क्यों लोग आज्ञाओं को अमान्य करते हैं? प्रभु आप जानते हैं, कि हम मानव होने के नाते, पाप में गिर ही जाते हैं। Mobile phone हम मानव जाति की सबसे बड़ी दुर्बलताओं में से एक है। इसलिए जब भी कोई मसीही लोग mobile phone use करे, तब अच्छे कामों के लिए करें। इसलिए कृपा करके आपकी उपस्थिति का एहसास करा देना। प्रिय प्रभु यीशु, हम मानव जाति को पाप करने से, अगर आप ना बचाएं, तब कौन बच सकता है। जन्म से लेकर आज तक, हम मानव जाति जो भी पाप किए हैं, हमारे सभी पापों को क्षमा करने की कृपा करें। जिससे हम भले चंगे रहकर आपके चरणों में खड़े हो सकें। हमारा यह निवेदन सुनकर स्वर्ग राज्य में ग्रहण करने की कृपा कीजिए। आमीन।।
God bless you for reading continue.