Pray to fight coronavirus; यदि तुम में कोई दुखी हो तो वह प्रार्थना करे; यदि आनन्दित हो, तो वह स्तुति के भजन गाए। याकूब 5:13
आप लोग पढ़े होंगे कि पहले राजा महाराजाओं के बीच जंग होती थी। देश देश के बीच जंग होती थी। परिवार में भाई भाई के बीच जंग होती थी। परंतु इस समय में लोगों का सीधे तौर से जंग coronavirus के साथ है।
Coronavirus की दवा ना होने की वजह से देशभर में lockdown का सहारा लेना पड़ रहा है; लोग घर-घर में बंद हैं। Corona virus की महामारी संपूर्ण विश्व पर लोगों को; back foot पर लाने में मजबूर कर दिया है। परंतु आप को coronavirus से हार नही; मानना है। Coronavirus से लड़ने के लिए भले ही आपके पास दवा नहीं है। परंतु आपको दुआ करना है; लोग कहते है, दवा नहीं तो दुआ कीजिए। इसलिए दुआ को अपना प्रमुख अस्त्र बना लीजिए और सुबह, शाम, दिन; रात prayer करते रहिए। अधिक जानकारी के लिए new type prayer post को पढ़ सकते हैं।
Corona virus बहुत लोगों के मन में डर उत्पन्न कर चुका है। लोग coronavirus को सोचकर ही डरने लग जाते हैं। मैं कहता हूं आप लोगों को coronavirus से डरना नहीं है। आप प्रभु यीशु के नाम से प्रार्थना करें, Bible Vachan को पढ़ें। एक बात आप गहराई से सोचें।
जीवन और मृत्यु को किसने बनाया है। जीवन और मृत्यु को भी ईश्वर ने बनाया है। फिर आप किस बात से डरते हैं। आप डर को अपने अंदर आने मत दीजिए। आप साधारण मनुष्य नहीं है;
क्योंकि ईश्वर आप में निवास करता है। आपको प्रार्थना करना पड़ेगा। आपको वचन पढ़ना पड़ेगा; आपको प्रभु यीशु पर विश्वास करना पड़ेगा। मत्ती अध्याय सात वचन संख्या सात पर लिखा है।
मांगो, तो तुम्हें दिया जाएगा; ढूंढ़ो, तो तुम पाओगे; खटखटाओ, तो तुम्हारे लिये खोला जाएगा। मत्ती 7:7
आप prayer करके मांगिए। आपको दिया जाएगा। मैं आपसे पूछता हूं ईश्वर से आप क्या चाहते है? Prayer करके मांगीये और विश्वास कीजिए कि आपको मिल चुका है। क्योंकि जो Prayer मैं मांगता है, उसे दीया जाता है। Prayer से ढूंढिए आपको मिल जाएगा। आपके मन को इधर उधर भटकाने की जरूरत नहीं है। वचन को मनन चिंतन कीजिए। Prayer से ईश्वर के द्वार को खटखटाइए।
विश्वास कीजिए वह आपका प्रार्थना को सुन रहा है। आप जो चाहते हैं; उसे प्रदान करेगा। यहां पर मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं; की positive सोचिए। क्योंकि सकारात्मक सोच ही आपका सामर्थ है।
शैतान आपके मन में डर पैदा कर सकता है। शैतान आपके मन में coronavirus का डर पैदा कर सकता है। परंतु आप शैतान और डर को, आपके अंदर से निकलने के लिए कहिए।
शैतान और डर को यीशु के नाम से दूर भगाएं। जीवन और मृत्यु तो प्रभु के हाथ में है।
Coronavirus आपका क्या बिगाड़ सकता है। प्रभु यीशु के नाम में अपने शरीर और आत्मा की शक्ति को जागृत कीजिए।
लोगों का मृत्यु होना स्वाभाविक है। परंतु आप इस धरती पर मरने के लिए जन्म नहीं लिए हैं। आपका मृत्यु coronavirus बीमारी से नहीं हो सकता है।
आपको ईश्वर के लिए बहुत काम करना बाकी है। इसलिए प्रार्थना कीजिए और आप अपने आप को strong बनाइए।
दान और वरदान ईश्वर आपको देना चाहता है। ह्रदय से प्रार्थना में मांगीए। जैसे लोग अपने मां-बाप को मांगते हैं; वैसे ही स्वर्गीय पिता से भी मांगीये। रोते हुए उनके चरणों में prayer कीजिए वह आपको निराश नहीं करेगा।
हिजकिय्याह की तरह प्रार्थना करें।
यह बात यहूदा के राजा हिजकिय्याह के समय की है। जब यरूशलेम अश्शुर के राजा सनहेरीब के अधीन में था। हिजकिय्याह अश्शुर के राजा से बलवा कर अधीनता छोड़ दी।
सन्हेरीब कहता है; तुम किसके भरोसे पर अपने आपको और यरूशलम को बचाना चाहते हो। परंतु राजा हिजकिय्याह इसराइल के परमेश्वर यहोवा पर भरोसा रखता है।
राजा ईश्वर को pray करता है। ईश्वर उनका prayer सुनकर यशायाह से कहता है।
तब आमोस के पुत्र यशायाह ने हिजकिय्याह के पास यह कहला भेजा; कि इस्राएल का परमेश्वर यहोवा यों कहता है; कि जो pray तू ने अश्शूर के राजा सन्हेरीब के विषय मुझ से की; उसे मैं ने सुना है। 2 राजा 19:20
ईश्वर अपने नाम की महिमा के लिए और उनके भक्त हिजकिय्याह के लिए सन्हेरीब को भगा देता है।
उसी रात को ईश्वर के दुत ने अश्शुर के राजा सन्हेरीब कि छावनी पर जाकर एक लाख पचासी हजार लोगों को मार देता है।
भोर को उठकर देखते हैं तो चारों तरफ लोथ ही पड़ी मिलती है; इसके बाद अश्शुर के राजा वहां से भाग जाता है; इस प्रकार ईश्वर हिजकिय्याह की Pray को सुनकर यरुशलम को बचा लेता है।
फिर जब हिजकिय्याह बीमार होकर मरने पर था। ईश्वर यशायाह भविष्यवक्ता को भेजकर कहता है। तू अपने परिवार को जो भी कहना है;
कह दे क्योंकि तू निश्चय मरेगा; परंतु हिजकिय्याह दीवार की ओर मुंह फेर कर ईश्वर से prayer करता है। वह इस प्रकार रोकर pray करता है; यहोवा मैंने तेरे सामने सच्चे और खरे मन से चलता आया हूं; जो तुझे अच्छा लगता है वही करता आया हूं।
ईश्वर प्रार्थना सुनते हैं।
यशायाह कुछ दूर भी नहीं गया रहता है; कि ईश्वर का वचन उसके पास पहुंचता है।
और कहता है; कि लौटकर मेरी प्रजा के प्रधान हिजकिय्याह से कह; कि तेरे मूलपुरुष दाऊद का परमेश्वर यहोवा; यों कहता है; कि मैं ने तेरी प्रार्थना सुनी और तेरे आंसू देखे हैं; देख; मैं तुझे चंगा करता हूँ।
देखिए prayer मैं बहुत सामर्थ है। इसलिए आप prayer करते रहिए। Lockdown के समय में prayer और वचनों को पढ़कर अपने आप को मजबूत बनाने का समय है। आप जब घर पर है ही, तो दूसरी चीजों को जानने से पहले pray और वचन को पढ़ने के बाद ही बाकी काम शुरू करें। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा। आपका मन स्थिर रहेगा। ईश्वर की कृपा आप पर बना रहेगा।
आप कभी भी असफल नहीं होंगे। आपको स्मरण करना होगा; की coronavirus के चलते lockdown खुलने के बाद आपका जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा।
आप संपूर्ण तरीके से बदल चुके होंगे। आप एक नए बन गए होंगे; संसार में जीने का शैली बदल चुका होगा। इसलिए अपने आप को संपूर्ण बना लीजिए। एक अच्छे विश्वासी बन जाइए।
परसों तू यहोवा के भवन में जा सकेगा। तब हिजकिय्याह कहता है, इसका क्या चिन्ह होगा कि मैं चंगा हो जाऊंगा और परसों यहोवा के भवन को जा सकूंगा। यशायाह कहता है;
की तुम चंगा हो जाओगे इसका प्रमाण स्वरूप छाया 10 कदम आगे जाए या 10 कदम पीछे जाए; हिजकिय्याहहिचकियां कहता है दस कदम छाया का आगे जाना तो स्वभाविक है; परंतु 10 कदम पीछे जाए। ऐसा ही होता है छाया 10 कदम पीछे चला जाता है; ईश्वर हिजकिय्याह को चंगा करके 15 साल तक उसका उम्र बढ़ा देता है।
Pray
सर्वोच्च ईश्वर दया निधान प्रभु, संसार में इस समय जो कुछ भी संकटे चल रहा है। वह आपसे छुपा नहीं है। आपकी दृष्टि से कोई भी चीज छुप नहीं सकती है। आप सर्वव्यापी, सर्वज्ञानी और सर्वशक्तिमान प्रभु हैं। विशेष करके संसार में जितने भी लोग coronavirus बीमार से पीड़ित हैं। उन लोगों पर कृपा कीजिए।
जो कोई भी आपको भरोसा करके सच्चे मन से pray कर रहा है; उनको सुनने की कृपा कीजिए। स्मरण कीजिए प्रभु; आप जिस तरह हिजकिय्याह की prayer सुनकर उनको शत्रु का आक्रमण से; बचा कर रखे और बीमारी से भी छुटकारा दिए थे; इसी प्रकार उन लोगों की भी prayer सुनिए जो इस वक्त coronavirus बीमार से जूझ रहे हैैं; उन लोगों को coronavirus बीमारी का डर से सुरक्षित रखीये; आप की महिमा और आपका बड़े नाम के लिए मेरी यह निवेदन स्वीकार कर लीजिए। आमीन।।
Thanks for reading continue.