क्या आपके दुख मसीह यीशु के दुख से बड़ा है? दुख क्या होता है? जिन्ह लोगों को दुख ना हुआ हो उसे कैसे पता चल सकता है कि दुख क्या है? लोग दुख में पीड़ित होकर टूट जाते हैं; उन्हें कुछ नहीं सूझती कि वे क्या करें। दुख दो प्रकार की होती है; एक शारीरिक दुख और दूसरा मानसिक दुख।
End plan ईश्वर की क्रोध biblevachan.com
End plan-मैं धरती के ऊपर से सब का अन्त कर दूंगा
End plan विश्व भर के लोगों का पाप देखकर परमेश्वर यहोवा बहुत क्रोधित हो गए। क्योंकि संसार में लोग मनमर्जी चलने लगे थे; कोई किसी की बात नहीं सुनते थे। चारों तरफ पाप फैला हुआ था। हत्या, चोरी, व्यभिचार, काम, क्रोध, मोह माया से लोग डूबे रहते थे।
परमेश्वर ने देखा; कि कहीं पर एक भी अच्छे आदमी नहीं मिला। क्योंकि लोग पाप के सिवा कुछ अच्छा काम करना; नहीं चाहते थे; इसलिए परमेश्वर को बहुत दुख हुआ। इसलिए परमेश्वर ने कहा,
Good shepherd-प्रभु को एक अच्छे भेड़ की जरूरत है।
Good Shepherd प्रभु को एक अच्छे भेड़ की जरूरत है।
क्या आप जानते हैं, प्रभु यीशु को क्या चाहिए? क्योंकि प्रभु को भीड़ कि नहीं भेड़ की जरूरत है; प्रभु को एक अच्छे भेड़ की जरूरत है; जो भेड़ बात को मान कर चले, वैसे भेड़ को प्रभु चाहता है; मान लीजिए आपके 10 दोस्त हैं; उनमें से एक को छोड़कर बाकी सारे आपके बात पर नहीं चलते हैं। आपको क्या चाहिए? निकम्मा दोस्तों का भीड़ या एक जिगरी दोस्त। इसी तरह प्रभु को भी एक अच्छे भेड़ की जरूरत होती है।
बाइबल से मनुष्य की चिंता का समाधान
संसार भर के लोगों को कुछ ना कुछ चिंता सताते रहता है। खाने पीने; पहिनने से लेकर अपनी अच्छी जीवन जीने की चिंता करने लगते हैं। मसीह लोगों के लिए; मैं इस लेख में खास करके बाइबल से मनुष्य की चिंता का समाधान के बारे में लिख रहा हूं।
क्योंकि चिंता एक ऐसा विषय हैं; जो प्रत्येक मनुष्य को सताता है। आज मैं आपको आपके चिंता को divert करने के बारे में सिखाऊंगा।
जो कि प्रत्येक मनुष्यों के लिए उपयोगी है।
अगर आप अपने चिंता को सही तरीके से हटाने में कामयाब हो गए, तो आपके जीवन में शांति रहेगी।
परंतु कोई कोई ऐसी चिंता भी होती है, उसे आप को दूर करने में दिक्कत आती है।
ज्यादा चिंता करने से blood pressure भी बढ़ती है; इसलिए चिंता को हटाने के लिए प्रत्येक मनुष्य को बाइबल से सीखना चाहिए।