Your answer हां और ना में सिमीत हो।
जय मसीह की ईश्वर के लोग। आज हम बात करेंगे कि कोई आपसे कुछ भी सवाल पूछे, तब आपकी जवाब कैसा होना चाहिए? समाज में देखा जाता है, कि जब कोई कुछ सवाल पूछता है, तब लोग क्या कहते हैं? लोग उस सवाल का जवाब न देने के लिए बात को टालते हैं। बात को घुमा फिरा कर बोलते हैं। झूठ बोलते हैं, जो कि उचित नहीं है।