Tik tok-मसीह लोग ना देखें in India
जब लोग दिन भर की मेहनत से थक कर घर लौटते हैं, तब मन को relax करने के लिए tik tok, YouTube, Facebook और बहुत सारे social media platform use करते हैं। लोग अपने मन से कुछ भी देखने के लिए आजाद हैं। परंतु मसीह लोगों के लिए मैं कहना चाहता हूं, की वे ऐसी चीज ना देखें जो अश्लीलता से पूर्ण हो। क्योंकि शैतान लोगों को फंसाने के लिए social media का use करता है। Social media platform को, आप कुछ सीखने के लिए use कीजिए। Internet में बहुत सी अच्छी चीजें भी है। इसलिए गलत चीजों को ignore कीजिए। देखने के लिए बहुत सारे programs है, परंतु अच्छी चीजों को देखना चाहीए।