Money-पैसा कमाने का गलत तरीका ना अपनाएं?
पैसा कमाना गलत नहीं है। परंतु पैसा का लालच करना गलत है। अगर पैसा का लालच लोगों के मन में बस जाता है, तब वे खुश नहीं रह पाते हैं। रात दिन पैसा कमाने के लिए लोग मेहनत करते हैं। परंतु क्या उस पैसे से उन लोगों को शांति मिलती है। पैसा किस लिए कमाया जाता है। अच्छे और खुशहाल जीवन जीने के लिए पैसा कमाया जाता है। लोग कहते हैं दिल मांगे more, और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। वे पैसा तो कमा लेते हैं। आराम की चीजें खरीद लेते हैं। परंतु उन लोग चैन को खरीद नहीं पाते। उनके जीवन से शांति चली जाती है। इसलिए पैसा कमाएं, परंतु उस पैसे से आप को सुकून भी मिलना चाहिए।
Today Bible verses
1 तीमुथियुस 6:10 में लिखा है, क्योंकि रूपये का लोभ सब प्रकार की बुराइयों की जड़ है, जिसे प्राप्त करने का प्रयत्न करते हुए कितनों ने विश्वास से भटक कर अपने आप को नाना प्रकार के दुखों से छलनी बना लिया है।
हमने कहा था कि पैसा कमाएं, परंतु लालच ना करें। अगर आप लालच करके पैसा कमाते हैं, तब आपको शारीरिक और मानसिक पीड़ा मिलती है। पैसा का लालच लोगों को भटका देता है, और कुछ लोग गलत काम कर बैठते हैं। परंतु जो गलत काम करते हैं, उन लोगों को कहना चाहता हूं, की वे ईमानदारी से काम करें। क्योंकि ईमानदारी और सब्र का फल मीठा होता है, और ज्यादा दिन तक टिकता है। परंतु जो लोग चोरी करके पैसा कमाते हैं, उनके जीवन से शांति चली जाती है। उनके जीवन और परिवार में अशांति, संकट, बीमारी, समस्याएं लगी रहती है। पैसा के बिना आप कुछ कर नहीं सकते। आपको पैसा कमाना है। परंतु स्मरण रहे कि आप को पैसा का पीछे नहीं भागना। वरना आप जितना भी पैसा कमा लेंगे फिर भी आपको कम ही लगेगा।
लोग धन चाहे, पैसा किस लिए कमाते हैं? वे चाहते हैं कि खुद और उनके परिवार वर्षों तक खुशी से जिएं। आराम की जिंदगी गुजारने में उन्हें कोई मुसीबत ना हो। परंतु लोग इमानदारी से पैसा कमाए, और उनके परिवार और बच्चों को सही शिक्षा दें। परंतु जो कोई भी, लोगों की दृष्टि से धनी होता है, वे परमेश्वर की दृष्टि से नहीं।
क्योंकि लूका 12:21 में लिखा है, ऐसा ही वह मनुष्य भी है जो अपने लिये धन बटोरता है, परन्तु परमेश्वर की दृष्टि में धनी नहीं।
मनुष्य चाहे जितना भी कोशिश कर ले, जितना भी मेहनत कर ले। परंतु जब तक परमेश्वर ना दे, तब तक वह धनी नहीं हो सकता। इसलिए आप लोग गलत तरीके अपनाकर धनी बनने की कोशिश ना करें। आपकी जरूरत के हिसाब से परमेश्वर आपको प्रदान करता है। इसलिए आपको धन या पैसा कमाने की चिंताओं से दूर रहना चाहिए। प्रार्थना में मांगे, परमेश्वर आपको प्रदान करेगा। सबसे पहले आपको परमेश्वर की ओर मन लगाना चाहिए।
क्योंकि 1 तीमुथियुस 6:11 में लिखा है, पर हे परमेश्वर के जन, तू इन बातों से भाग; और धर्म, भक्ति, विश्वास, प्रेम, धीरज, और नम्रता का पीछा कर।
लोगों को परमेश्वर की इच्छा के अनुसार चलना चाहिए। पाप से दूर रहकर परमेश्वर की भक्ति करना चाहिए। परमेश्वर की प्रत्येक आज्ञा और नियम को मानकर चलना चाहिए। लालच के वश में पड़कर गलत तरीके से पैसा कमाना परमेश्वर की दृष्टि मैं अच्छा नहीं है। इसलिए गलत तरीका अपनाकर पैसा इकट्ठा करना पाप है। आप समझदार हैं, आप कभी भी नहीं चाहेंगे कि आपका पाप की कमाई का फल आपके परिवार और बाल बच्चे को भुगतना पड़े। इसलिए सावधानी से काम करें।
Pray
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, करुणा सागर, दया सागर प्रभु, हमें सुरक्षित रखकर आपके चरणो में आने के लिए, आपने कृपा की है। इसलिए मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। सर्वशक्तिमान पिता आप जानते हैं कि लोगों को किन-किन चीजों की जरूरत है। अप मांगने से पहले देते हैं। फिर भी लोग अपनी पाप पुर्ण स्वभाव के कारण लालच करके आपकी दीखलाई हुई रास्ते से भटक जाते हैं। लालच मनुष्य को अपना कैद में रखकर अधिक मात्रा में पैसा पाने के लिए लालायित करता है। इसलिए लोग ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में पड़ कर अपने आप को दुख पहुंचाते हैं। इसलिए उन सारे लोगों को जो आपको आराधना करते हैं, उन्हें कृपा करके सही समझ और विवेक प्रदान करें। जिससे सांसारिक लालसा में ना पड़कर आपकी आज्ञा के अनुसार चलकर जीवन गुजारें। मेरा यह निवेदन सुनकर स्वर्ग राज्य में ग्रहण करने की कृपा कीजिए। आमीन।।
God bless you for reading continue.
Nice teaching Bible words