अच्छे मनुष्य की पहचान?
किस लिए आपको एक अच्छे मनुष्य की जरूरत है। हो सकता है आपको एक अच्छे दमाद चाहिए। एक अच्छे पति चाहिए। एक अच्छे दोस्त चाहिए। एक अच्छे बेटा चाहिए। लेकिन उनकी पहचान आप कैसे करेंगे। अच्छे मनुष्य की पहचान उनकी बातों से, स्वभाव से और चाल चलन से होती है। संसार में ऐसे भी लोग हैं, जिनकी बातों से पता चलता हैं, की वह मनुष्य दुष्ट या अच्छे स्वभाव के है। क्योंकि लोगों के बोलने की तरीका बता देता है, कि वे किस प्रकार के आदमी है। बातों से वह बयां कर देता है, कि उसकी स्वभाव कैसा है। परन्तु दुष्ट स्वभाव के चतुर लोगों से सावधान रहना चाहिए। हो सकता है, उनकी बात मीठी हो, इसका मतलब यह नहीं कि वे अच्छे हैं। आज हम परमेश्वर के वचनों से जानेंगे कि एक अच्छे आदमी के पास किन किन गुणों की होना अति आवश्यक है।
कौन पिता यह नहीं चाहता कि उसका पुत्र दुष्ट बने। गली-गली में उसका बदनाम हो। सरेआम लोग उसकी दुष्टता की चर्चा करे। सारी सृष्टि के परमेश्वर भी यह नहीं चाहता कि आप एक दुष्ट मनुष्य बने। वह चाहता है, कि आप अच्छे आदमी बने और अच्छे फल उत्पन्न करें। जिससे मानव जाति का कल्याण हो।
अच्छे आदमी के गुण के बारे में परमेश्वर का वचन क्या कहता है?
Today Bible verses
पर जो ज्ञान ऊपर से आता है वह पहिले तो पवित्र होता है फिर मिलनसार, कोमल और मृदुभाव और दया, और अच्छे फलों से लदा हुआ और पक्षपात और कपट रहित होता है। याकूब 3:17
अच्छे आदमी वह होता है, जिसके अंदर परमेश्वर का ज्ञान भरा रहता है। परमेश्वर का ज्ञान भरा रहने का मतलब, वह अच्छे और बुरे को जानता है। पाप से दूर रहता है, और अपने को पवित्र बनाए रखता है। वह एक चरित्रवान होने के साथ मिलनसार, नम्र स्वभाव के और मधुर बोली और वह दयालु होता है। वह सच्चाई और खराई से चलने वाला व्यक्ति, तथा पक्षपात और छल कपट से दूर रहता है। क्योंकि वह परमेश्वर को जानता है। परमेश्वर का भय मानता है।
दुष्ट लोग लोगों को परेशान करने में लगे रहते हैं। वे अपने से ज्यादा दूसरे के खिलाफ बात करते हैं। उनकी बातचीत से लेकर काम से भी लोग परेशान रहते हैं। वे सच्चाई और अच्छाई से चलने की दावा बहुत करते हैं, पर उसके अनुसार नहीं चलते। क्योंकि जो दुष्ट स्वभाव के लोग हैं, उन्हें परमेश्वर की बात सुनना अच्छी नहीं लगती। कारण परमेश्वर दुष्टों को रोकना चाहते हैं। परमेश्वर दुष्टों के खिलाफ रहते हैं। परमेश्वर की नियम और आज्ञा दुष्टों को दंड देने के लिए बनी है।
दुष्ट हमेशा अपनी चिकनी बातों से फंसा कर, उलझा कर लोगों को धोखा देते हैं। वे झूठ को भी सच बना देते हैं। उन लोग अपने बातों में ज्यादा से ज्यादा dialogue का व्यवहार करते हैं। जिनको सुनकर लोग ज्यादा impress होते हैं। उनके मुंह का अश्लील शब्द बताता है, की वे दुष्टता का कार्यक्रम चलाते हैं। आप दुष्ट को दुष्ट कह नहीं पाएंगे क्योंकि वह गुस्सा हो जाएगा। परंतु आप दुष्ट से दूरी तो बना सकते हैं।
जिनको परमेश्वर की और अनुग्रह प्राप्त नहीं है। उन्हें संसार में अच्छे लोग मिलना मुश्किल है। अच्छे पति, अच्छी स्त्री, अच्छे दोस्त परमेश्वर की वरदान से मिलती है। इसलिए विशेषकर प्रार्थना करते रहे। परमेश्वर से आशीष मांगे। परमेश्वर जानता है, की आप क्या चाहते हैं। परंतु आपको मांगना पड़ेगा। सच्चे दिल से मांगिए परमेश्वर देने के लिए तैयार है। रही बात आपकी जो आप किस प्रकार वरदान उनसे लेना चाहते हैं।
क्योंकि परमेश्वर अपने वरदानों, और बुलाहट से कभी पीछे नहीं हटता। रोमियो 11:29
Pray
करुणामय और दयालु परमेश्वर, जिन लोग आप पर भरोसा करते हैं और विश्वास करते हैं कि आपकी अनुग्रह उनको अच्छी राह पर ले चलेगा। उन लोगों पर आशीष और कृपा प्रदान करें। जिससे वे अच्छे और बुरे लोगों को पहचान सके अपने दैनिक जीवन जीने में परेशानी ना हो। उन्हें दुष्ट लोगों से हमेशा बचा कर रखिए। दुष्ट लोगों की फंदे से उन्हें सुरक्षित रखिए, और आपकी वरदान प्रदान कीजिए जिससे आप की महिमा कर सके। मेरा यह निवेदन स्वीकार कर स्वर्ग राज्य में ग्रहण कीजिए।
God bless you for reading continue
DHANYVAAD AAPKA
God bless you
NO WORDS TO SAY !
God bless you very much