Bible vachan के इस कड़ी में मैं आज सभी christians लोगों को; new type के prayer सिखाना चाहता हूं। जिसे आप संकट के समय में; समस्या के समय में और बीमारी के समय में प्रार्थना कर सकते हैं; सबसे पहले वही प्रार्थना करें जिसे प्रभु यीशु ने ( मत्ती 69-13 ) की वचन में सिखाया है। सो तुम इस रीति से प्रार्थना किया करो; “हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है; तेरा नाम पवित्र माना जाए। तेरा राज्य आए; तेरी इच्छा जैसी स्वर्ग में पूरी होती है, वैसे पृथ्वी पर भी हो; हमारी दिन भर की रोटी आज हमें दे। और जिस प्रकार हम ने अपने अपराधियों को क्षमा किया है; वैसे ही तू भी हमारे अपराधों को क्षमा कर। और हमें परीक्षा में न ला, परन्तु बुराई से बचा; क्योंकि राज्य और पराक्रम और महिमा सदा तेरे ही है।” आमीन।
विश्वास Bible vachan पढ़ने से होता है
देखिए परिवार में बहुत सारे संकट खड़ा होता है; परंतु उस संकट की घड़ी में आपको क्या करना चाहिए? अगर आप एक सच्चे विश्वासी हैं। आप एक सच्चे मसीही हैं; तो प्रभु यीशु पर भरोसा रखना चाहिए। जिस प्रकार एक छोटा बच्चा अपने माता-पिता पर भरोसा रखता है; उसी प्रकार आपको भी प्रभु यीशु पर भरोसा रखना पड़ेगा; जब भी प्रार्थना करेंगे तो प्रभु के वचन के साथ प्रार्थना करें। प्रभु यीशु कहते हैं; यदि तुम मुझ से मेरे नाम से कुछ मांगोगे; तो मैं उसे प्रदान करूंगा। यूहन्ना 14:14, मैं जो prayer बताना चाहता हूं वह इसी वचन में है।
अर्थात Bible vachan कहता है यदि आप प्रभु यीशु के नाम से कुछ भी मांगते हैं, तो यह विश्वास कर लें कि वह आपको मिलेगा। क्योंकि प्रभु यीशु ( मत्ती 13:31 ) की वचन में कहते हैं, आकाश और पृथ्वी टल जाएंगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी।
इसलिए यह वचन से विश्वास कर ले कि प्रभु जो कह दिया तो कह दिया। क्योंकि वह साधारण मनुष्य नहीं है, जो की उनका कहा हुआ वचन झूठा निकले। इसलिए खुद भी दृढ़ विश्वासी बने। एक बात कहना चाहता हूं, कि मसीही यों को उन लोगों की तरह नहीं बनना चाहिए, जो लोग संकट, बीमार और तकलीफ में प्रार्थना करना जानते हैं। क्योंकि परमेश्वर सिर्फ दुख में ही नहीं! बल्कि हर समय लोगों की प्रार्थना सुनते हैं।
Today verses. आशा मे आनन्दीत रहो; क्लेश मे स्थिर रहो; प्रार्थना मे नित्य लगे रहो। रोमियो 12:12
यीशु यीशु in Bible vachan
प्रभु कहते हैं; अगर आप मेरे नाम से कुछ भी मांगोगे तो मैं तुम्हें प्रदान करूंगा; अर्थात आपको किस प्रकार की प्रार्थना करना चाहिए; एक बात मैं आपको बताना चाहता हूं। यह प्रार्थना आपका हर समय में काम आएगा; पहले से आपने सीखे सिखाया हुआ प्रार्थना करते आए हैं; परंतु आप अभी यीशु का नाम उसमें जोड़ कर प्रार्थना किजिए। अर्थात आपको यीशु का नाम लेना पड़ेगा।
आप घुटने पर आ जाएं और यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु इस प्रकार आप बोलते रहें; बीच-बीच में आप बाइबल पढ़ते रहिए और फिर यीशु यीशु यीशु; यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु बोलते रहिए। प्रार्थना के समय में भी यीशु नाम लें और जब आपका काम नहीं रहता है; आप जब भी खाली रहते हैं; उस समय में भी ज्यादातर आपको यीशु का नाम लेना चाहिए; आप रात ह या दिन हो; बीमार में हो या समस्या में हो। आप कभी भी कुछ भी यीशु के नाम से मांगेंगे; तो वह आपको प्रदान करेगा। लोग कहते हैं खाली दिमाग शैतान का घर होता है।
इसलिए आप अपने मन में यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु का नाम लेते रहिए। देखिए आप अगर इस प्रकार की प्रार्थना करते रहेंगे तो आपके जीवन में बहुत कुछ परिवर्तन होगा। हां प्रभु यीशु का सामर्थ्य को आप अनुभव कर पाएंगे।
यीशु नाम लेने का अभ्यास
अगर आप इस प्रकार यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु यीशु नाम लेने आदत बना लेंगे, तो मेरा यकीन मानिए कि आप नींद के दौरान सपनों में भी यीशु नाम बोलेंगे।आप सभी समय में यीशु का नाम को ले सकते हैं। हो सकता है मेरा prayer करने का तरीका आपको अजीब लगता होगा। परंतु आप यह prayer एक बार शुरू करके तो देखिए आप में बहुत सारी changes आ जाएगा। चाहे आप Christians है, या नहीं कोई फर्क नहीं पड़ता है। प्रभु यीशु सब का प्रभु है। सारी सृष्टि का मालिक है।
( लूका 18:1-14 ) की वचन में प्रभु यीशु कहते हैं, कि लोगों को नित्य प्रार्थना करते रहना चाहिए। कभी-कभी ऐसा होता है, कि लोग हिम्मत हार कर प्रार्थना करना छोड़ देते हैं। परंतु प्रभु यीशु इस वचन के द्वारा अच्छी तरह समझ आए हैं कि प्रार्थना करने हिम्मत नहीं हारना चाहिए। परमेश्वर सबका प्रार्थना सुनते हैं। भले ही उनके दरबार में देर हो जाए लेकिन अंधेर कभी नहीं हो सकता है। इसलिए प्रार्थना करने का अभ्यास कर लेना चाहिए।
Pray
आइये prayer करते हैं। विश्व मंडल के प्रभु जीवित ईश्वर, अल्फा और ओमेगा, आदि तथा अंत वर्तमान और भविष्य को जानने वाला ईश्वर आप को मै तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, कि आपने मेरी प्रार्थना को सुन लिया है और सर्वदा मेरी प्रार्थना को सुनेंगे। जो कोई भी इस article को पढ़ रहा है; सबसे पहले उन्हें उनका सभी पापों से उनको क्षमा कर दीजिए; और सभी प्रकार की बीमारी से उनको और उनके परिवार को बचा के रखें जिससे वे आपकी महिमा कर सकें। उनके परिवार को blessings कीजिए। क्योंकि भजन संहिता की Bible vachan में लिखा है।
मुझे सहायता यहोवा की ओर से मिलती है, जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है॥ वह तेरे पांव को टलने न देगा, तेरा रक्षक कभी न ऊंघेगा। सुन, इस्राएल का रक्षक, न ऊंघेगा और न सोएगा॥ यहोवा तेरा रक्षक है; यहोवा तेरी दाहिनी ओर तेरी आड़ है। न तो दिन को धूप से, और न रात को चांदनी से तेरी कुछ हानि होगी॥ यहोवा सारी विपत्ति से तेरी रक्षा करेगा; वह तेरे प्राण की रक्षा करेगा। यहोवा तेरे आने जाने में तेरी रक्षा अब से ले कर सदा तक करता रहेगा॥ भजन संहिता 121:2, 8 आमीन।
God bless you for reading to continue