ईश्वर की 82 क्षमा बाइबल वर्सेज
82 क्षमा बाइबल वर्सेज आपके लिए एक तोहफा है। क्योंकि क्षमा एक ऐसा दिव्य उपहार है; जो परमेश्वर ने मनुष्य को दिया है; यह सभी प्रकार के पाप को ढांपने का कार्य करता है। यदि कोई व्यक्ति अपने पापों के लिए; पश्चाताप करे और क्षमा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करे; तब उसे क्षमा मिलती है। क्योंकि दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है; जो बिना पाप किए जीवित रहेगा। रोमियो 3:10 कहता है; कि कोई धर्मी नहीं है। इससे ज्ञात होता है कि; सबने पाप किया है; और क्षमा की आवश्यकता है। इसलिए आज मैं बाइबल से क्षमा के वचनों को प्रस्तुत किया हुं।
1 82 क्षमा बाइबल वर्सेज
हे बालकों, मैं तुम्हें इसलिये लिखता हूं; कि उसके नाम से तुम्हारे पाप क्षमा हुए। 1 यूहन्ना 2:12
2
क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लोहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के निमित्त बहाया जाता है। मत्ती 26:28
3
जिन के पाप तुम क्षमा करो वे उन के लिये क्षमा किए गए हैं; जिन के तुम रखो, वे रखे गए हैं। यूहन्ना 20:23
4
और जिस प्रकार हम ने अपने अपराधियों को क्षमा किया है; वैसे ही तू भी हमारे अपराधों को क्षमा कर। मत्ती 6:12
5
और हमारे पापों को क्षमा कर, क्योंकि हम भी अपने हर एक अपराधी को क्षमा करते हैं; और हमें परीक्षा में न ला। लूका 11:4
6
और जब कभी तुम खड़े हुए प्रार्थना करते हो, तो यदि तुम्हारे मन में किसी की ओर से कुछ विरोध; हो तो क्षमा करो: इसलिये कि तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा करे। मरकुस 11:25
7
¹⁴ इसलिये यदि तुम मनुष्य के अपराध क्षमा करोगे; तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हें क्षमा करेगा। ¹⁵ और यदि तुम मनुष्यों के अपराध क्षमा न करोगे; तो तुम्हारा पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा न करेगा। मत्ती 6:14-15
8
और देखो, कई लोग एक झोले के मारे हुए को खाट पर रखकर उसके पास लाए; यीशु ने उन का विश्वास देखकर, उस झोले के मारे हुए से कहा; हे पुत्र, ढाढ़स बान्ध; तेरे पाप क्षमा हुए। मत्ती 9:2
9
⁵ सहज क्या है, यह कहना, कि तेरे पाप क्षमा हुए; या यह कहना कि उठ और चल फिर। ⁶ परन्तु इसलिये कि तुम जान लो कि मनुष्य के पुत्र को पृथ्वी पर पाप क्षमा करने का अधिकार है (उस ने झोले के मारे हुए से कहा ) उठ: अपनी खाट उठा; और अपने घर चला जा। मत्ती 9:5-6
10
इसलिये मैं तुम से कहता हूं; कि मनुष्य का सब प्रकार का पाप और निन्दा क्षमा की जाएगी; पर आत्मा की निन्दा क्षमा न की जाएगी। मत्ती 12:31
11
जो कोई मनुष्य के पुत्र के विरोध में कोई बात कहेगा; उसका यह अपराध क्षमा किया जाएगा, परन्तु जो कोई पवित्र-आत्मा के विरोध में कुछ कहेगा; उसका अपराध न तो इस लोक में और न पर लोक में क्षमा किया जाएगा। मत्ती 12:32
12
तब पतरस ने पास आकर, उस से कहा; हे प्रभु, यदि मेरा भाई अपराध करता रहे; तो मैं कितनी बार उसे क्षमा करूं, क्या सात बार तक? मत्ती 18:21
13
सचेत रहो; यदि तेरा भाई अपराध करे तो उसे समझा; और यदि पछताए तो उसे क्षमा कर। लूका 17:3
14
यदि दिन भर में वह सात बार तेरा अपराध करे और सातों बार तेरे पास फिर आकर कहे; कि मैं पछताता हूं, तो उसे क्षमा कर। लूका 17:4
15
²⁷ तब उस दास के स्वामी ने तरस खाकर उसे छोड़ दिया; और उसका धार क्षमा किया।
16
³² तब उसके स्वामी ने उस को बुलाकर उस से कहा; हे दुष्ट दास, तू ने जो मुझ से बिनती की, तो मैं ने तो तेरा वह पूरा कर्ज क्षमा किया।
17
³⁵ इसी प्रकार यदि तुम में से हर एक अपने भाई को मन से क्षमा न करेगा; तो मेरा पिता जो स्वर्ग में है; तुम से भी वैसा ही करेगा॥ मत्ती 18:27, 32, 35
18
यूहन्ना आया, जो जंगल में बपतिस्मा देता; और पापों की क्षमा के लिये मन फिराव के बपतिस्मा का प्रचार करता था। मरकुस 1:4
19
कि उसके लोगों को उद्धार का ज्ञान दे; जो उन के पापों की क्षमा से प्राप्त होता है। लूका 1:77
20
दोष मत लगाओ; तो तुम पर भी दोष नहीं लगाया जाएगा; दोषी न ठहराओ; तो तुम भी दोषी नहीं ठहराए जाओगे: क्षमा करो, तो तुम्हारी भी क्षमा की जाएगी। लूका 6:37
21
जब कि उन के पास कर्ज निपटाने को कुछ न रहा; तो उस ने दोनो को क्षमा कर दिया: सो उन में से कौन उस से अधिक प्रेम रखेगा। लूका 7:42
22
इसलिये मैं तुझ से कहता हूं; कि इस के पाप जो बहुत थे; क्षमा हुए; क्योंकि इस ने बहुत प्रेम किया; पर जिस का थोड़ा क्षमा हुआ है, वह थोड़ा प्रेम करता है। लूका 7:47
23
और उस ने स्त्री से कहा; तेरे पाप क्षमा हुए। लूका 7:48
24
¹⁸ पर वे सब के सब क्षमा मांगने लगे, पहिले ने उस से कहा, मैं ने खेत मोल लिया है; और अवश्य है कि उसे देखूं: मैं तुझ से बिनती करता हूं; मुझे क्षमा करा दे। ¹⁹ दूसरे ने कहा, मैं ने पांच जोड़े बैल मोल लिए हैं; और उन्हें परखने जाता हूं: मैं तुझ से बिनती करता हूं; मुझे क्षमा करा दे। लूका 14:18-19
25 82 क्षमा बाइबल वर्सेज
तब यीशु ने कहा; हे पिता, इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहें हैं; और उन्होंने चिट्ठियां डालकर उसके कपड़े बांट लिए। लूका 23:34
26
यरूशलेम से लेकर सब जातियों में मन फिराव का और पापों की क्षमा का प्रचार; उसी के नाम से किया जाएगा। लूका 24:47
27
पतरस ने उन से कहा, मन फिराओ; और तुम में से हर एक अपने अपने पापों की क्षमा के लिये यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा ले; तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे। प्रेरितों के काम 2:38
28
उसी को परमेश्वर ने प्रभु और उद्धारक ठहराकर, अपने दाहिने हाथ से सर्वोच्च कर दिया; कि वह इस्त्राएलियों को मन फिराव की शक्ति और पापों की क्षमा प्रदान करे। प्रेरितों के काम 5:31
29
इसलिये अपनी इस बुराई से मन फिराकर प्रभु से प्रार्थना कर; सम्भव है तेरे मन का विचार क्षमा किया जाए। प्रेरितों के काम 8:22
30
उस की सब भविष्यद्वक्ता गवाही देते हें, कि जो कोई उस पर विश्वास करेगा; उस को उसके नाम के द्वारा पापों की क्षमा मिलेगी। प्रेरितों के काम 10:43
31
इसलिये, हे भाइयो; तुम जान लो कि इसी के द्वारा पापों की क्षमा का समाचार तुम्हें दिया जाता है। प्रेरितों के काम 13:38
32
कि तू उन की आंखे खोले, कि वे अंधकार से ज्योति की ओर; और शैतान के अधिकार से परमेश्वर की ओर फिरें; कि पापों की क्षमा, और उन लोगों के साथ जो मुझ पर विश्वास करने से पवित्र किए गए हैं; मीरास पाएं। प्रेरितों के काम 26:18
33
कि धन्य वे हैं, जिन के अधर्म क्षमा हुए; और जिन के पाप ढांपे गए। रोमियो 4:7
34
इसलिये इस से यह भला है कि उसका अपराध क्षमा करो; और शान्ति दो, न हो कि ऐसा मनुष्य उदासी में डूब जाए। 2 कुरिन्थियों 2:7
35
जिस का तुम कुछ क्षमा करते हो उसे मैं भी क्षमा करता हूं; क्योंकि मैं ने भी जो कुछ क्षमा किया है; यदि किया हो, तो तुम्हारे कारण मसीह की जगह में होकर क्षमा किया है। 2 कुरिन्थियों 2:10
36
तुम कौन सी बात में और कलीसियाओं कम थे; केवल इस में कि मैं ने तुम पर अपना भार न रखा: मेरा यह अन्याय क्षमा करो। 2 कुरिन्थियों 12:13
37
हम को उस में उसके लोहू के द्वारा छुटकारा, अर्थात अपराधों की क्षमा; उसके उस अनुग्रह के धन के अनुसार मिला है। इफिसियों 1:7
38
एक दूसरे पर कृपाल, और करूणामय हो; जैसे परमेश्वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए; वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो। इफिसियों 4:32
39
जिस में हमें छुटकारा अर्थात पापों की क्षमा प्राप्त होती है। कुलुस्सियों 1:14
40
फिर उस ने तुम्हें भी, जो अपने अपराधों, और अपने शरीर की खतनारिहत दशा में मुर्दा थे; उसके साथ जिलाया, और हमारे सब अपराधों को क्षमा किया। कुलुस्सियों 2:13
41
यदि किसी को किसी पर दोष देने को कोई कारण हो! तो एक दूसरे की सह लो; और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो: जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो। कुलुस्सियों 3:13
42
दयारहित, क्षमा रहित, दोष लगाने वाले, असंयमी, कठोर, भले के बैरी। 2 तीमुथियुस 3:3
43
और व्यवस्था के अनुसार प्राय: सब वस्तुएं लोहू के द्वारा शुद्ध की जाती हैं; और बिना लोहू बहाए क्षमा नहीं होती। इब्रानियों 9:22
44
और जब इन की क्षमा हो गई है; तो फिर पाप का बलिदान नहीं रहा। इब्रानियों 10:18
45
विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जाएगा और प्रभु उस को उठा कर खड़ा करेगा; यदि उस ने पाप भी किए हों, तो उन की भी क्षमा हो जाएगी। याकूब 5:15
46
तुम लोग यूसुफ से इस प्रकार कहना; की हम बिनती करते हैं; कि तू अपने भाइयों के अपराध और पाप को क्षमा कर; हम ने तुझ से बुराई तो की थी; पर अब अपने पिता के परमेश्वर के दासों का अपराध क्षमा कर। उनकी ये बातें सुनकर यूसुफ रो पड़ा। उत्पत्ति 50:17
47
इसलिये अब की बार मेरा अपराध क्षमा करो; और अपने परमेश्वर यहोवा से बिनती करो; कि वह केवल मेरे ऊपर से इस मृत्यु को दूर करे। निर्गमन 10:17
48
उसके साम्हने सावधान रहना, और उसकी मानना, उसका विरोध न करना, क्योंकि वह तुम्हारा अपराध क्षमा न करेगा; इसलिये कि उस में मेरा नाम रहता है। निर्गमन 23:21
49
तौभी अब तू उनका पाप क्षमा कर नहीं तो अपनी लिखी हुई पुस्तक में से मेरे नाम को काट दे। निर्गमन 32:32
50 82 क्षमा बाइबल वर्सेज
हजारों पीढिय़ों तक निरन्तर करूणा करने वाला, अधर्म और अपराध और पाप का क्षमा करने वाला है; परन्तु दोषी को वह किसी प्रकार निर्दोष न ठहराएगा; वह पितरों के अधर्म का दण्ड उनके बेटों वरन पोतों और परपोतों को भी देने वाला है। निर्गमन 34:7
51
कि यहोवा कोप करने में धीरजवन्त और अति करूणामय है; और अधर्म और अपराध का क्षमा करनेवाला है; परन्तु वह दोषी को किसी प्रकार से निर्दोष न ठहराएगा; और पूर्वजों के अधर्म का दण्ड उनके बेटों, और पोतों, और परपोतों को देता है। गिनती 14:18
52
और उसने कहा, हे प्रभु, यदि तेरे अनुग्रह की दृष्टि मुझ पर हो तो प्रभु, हम लोगों के बीच में हो कर चले, ये लोग हठीले तो हैं; तौभी हमारे अधर्म और पाप को क्षमा कर; और हमें अपना निज भाग मानके ग्रहण कर। निर्गमन 34:9
53
अब इन लोगों के अधर्म को अपनी बड़ी करूणा के अनुसार, और जैसे तू मिस्र से ले कर यहां तक क्षमा करता रहा है; वैसे ही अब भी क्षमा कर दे। गिनती 14:19
54
यहोवा ने कहा, तेरी बिनती के अनुसार मैं क्षमा करता हूं; गिनती 14:20
55
यहोवा उसका पाप क्षमा नहीं करेगा, वरन यहोवा के कोप और जलन का धुंआ उसको छा लेगा; और जितने शाप इस पुस्तक में लिखें हैं वे सब उस पर आ पड़ेंगे; और यहोवा उसका नाम धरती पर से मिटा देगा। व्यवस्थाविवरण 29:20
56
यहोशू ने लोगों से कहा, तुम से यहोवा की सेवा नहीं हो सकती; क्योंकि वह पवित्र परमेश्वर है; वह जलन रखनेवाला ईश्वर है; वह तुम्हारे अपराध और पाप क्षमा न करेगा। यहोशू 24:19
57
परन्तु अब मेरे पाप को क्षमा कर, और मेरे साथ लौट आ; कि मैं यहोवा को दण्डवत करूं। 1 शमूएल 15:25
58
अपनी दासी का अपराध क्षमा कर; क्योंकि यहोवा निश्चय मेरे प्रभु का घर बसाएगा और स्थिर करेगा; इसलिये कि मेरा प्रभु यहोवा की ओर से लड़ता है; और जन्म भर तुझ में कोई बुराई नहीं पाई जाएगी। 1 शमूएल 25:28
59
जब वे तेरे विरुद्ध पाप करें, और इस कारण आकाश बन्द हो जाए, कि वर्षा न होए; ऐसे समय यदि वे इस स्थान की ओर प्रार्थना करके तेरे नाम को मानें जब तू उन्हें दु:ख देता है; और अपने पाप से फिरें, तो तू स्वर्ग में से सुनकर क्षमा करना, 1 राजा 8:35
60
तो तू अपने स्वगींय निवासस्थान में से सुनकर क्षमा करना, और ऐसा करना; कि एक एक के मन को जानकर उसकी समस्त चाल के अनुसार उसको फल देना: तू ही तो सब आदमियों के मन के भेदों का जानने वाला है। 1 राजा 8:39
61
और तू क्यों मेरा अपराध क्षमा नहीं करता? और मेरा अधर्म क्यों दूर नहीं करता? अब तो मैं मिट्टी में सो जाऊंगा; और तू मुझे यत्न से ढूंढ़ेगा पर मेरा पता नहीं मिलेगा। अय्यूब 7:21
62
तू मेरे दु:ख और कष्ट पर दृष्टि कर, और मेरे सब पापों को क्षमा कर। भजन संहिता 25:18 हे यहोवा अपने नाम के निमित्त मेरे अधर्म को जो बहुत हैं क्षमा कर। भजन संहिता 25:11
63
क्या ही धन्य है वह जिसका अपराध क्षमा किया गया, और जिसका पाप ढ़ाँपा गया हो। भजन संहिता 32:1
64
जब मैं ने अपना पाप तुझ पर प्रगट किया और अपना अधर्म न छिपाया, और कहा, मैं यहोवा के साम्हने अपने अपराधों को मान लूंगा; तब तू ने मेरे अधर्म और पाप को क्षमा कर दिया। भजन संहिता 32:5
65
तू ने अपनी प्रजा के अधर्म को क्षमा किया है; और उसके सब पापों को ढांप दिया है। भजन संहिता 85:2
66
क्योंकि हे प्रभु, तू भला और क्षमा करने वाला है; और जितने तुझे पुकारते हैं उन सभों के लिये तू अति करूणामय है। भजन संहिता 86:5
67
हे हमारे परमेश्वर यहोवा तू उनकी सुन लेता था; तू उनके कामों का पलटा तो लेता था तौभी उनके लिये क्षमा करने वाला ईश्वर था। भजन संहिता 99:8
68
वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को चंगा करता है; भजन संहिता 103:3
69
परन्तु तू क्षमा करने वाला है? जिस से तेरा भय माना जाए। भजन संहिता 130:4
70
इस से मनुष्य झुकते, और बड़े मनुष्य प्रणाम करते हैं; इस कारण उन को क्षमा न कर! यशायाह 2:9
71
और उसने उस से मेरे मुंह को छूकर कहा, देख, इस ने तेरे होंठों को छू लिया है; इसलिये तेरा अधर्म दूर हो गया और तेरे पाप क्षमा हो गए। यशायाह 6:7
72
कोई निवासी न कहेगा कि मैं रोगी हूं; और जो लोग उस में बसेंगे, उनका अधर्म क्षमा किया जाएगा। यशायाह 33:24
73
दुष्ट अपनी चालचलन और अनर्थकारी अपने सोच विचार छोड़कर यहोवा ही की ओर फिरे, वह उस पर दया करेगा; वह हमारे परमेश्वर की ओर फिरे और वह पूरी रीति से उसको क्षमा करेगा। यशायाह 55:7
74
यरूशलेम की सड़कों में इधर उधर दौड़कर देखो! उसके चौकों में ढूंढ़ो यदि कोई ऐसा मिल सके जो न्याय से काम करे और सच्चाई का खोजी हो; तो मैं उसका पाप क्षमा करूंगा। यिर्मयाह 5:1
75
मैं क्योंकर तेरा पाप क्षमा करूं? तेरे लड़कों ने मुझ को छोड़ कर उनकी शपथ खाई है जो परमेश्वर नहीं है। जब मैं ने उनका पेट भर दिया; तब उन्होंने व्यभिचार किया और वेश्याओं के घरों में भीड़ की भीड़ जाते थे। यिर्मयाह 5:7
76
तब उन्हें फिर एक दूसरे से यह न कहना पड़ेगा कि यहोवा को जानो, क्योंकि, यहोवा की यह वाणी है; कि छोटे से ले कर बड़े तक, सब के सब मेरा ज्ञान रखेंगे; क्योंकि मैं उनका अधर्म क्षमा करूंगा; और उनका पाप फिर स्मरण न करूंगा। यिर्मयाह 31:34
77
मैं उन को उनके सारे अधर्म और पाप के काम से शुद्ध करूंगा जो उन्होंने मेरे विरुद्ध किए हैं; और उन्होंने जितने अधर्म और अपराध के काम मेरे विरुद्ध किए हैं; उन सब को मैं क्षमा करूंगा। यिर्मयाह 33:8
78
क्या जाने यहूदा का घराना उस सारी विपत्ति का समाचार सुन कर जो मैं उन पर डालने की कल्पना कर रहा हूँ; अपनी बुरी चाल से फिरे और मैं उनके अधर्म और पाप को क्षमा करूं। यिर्मयाह 36:3
79
यहोवा की यह वाणी है; कि उन दिनों में इस्राएल का अधर्म ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलेगा, और यहूदा के पाप खोजने पर भी नहीं मिलेंगे; क्योंकि जिन्हें मैं बचाऊं, उनके पाप भी क्षमा कर दूंगा। यिर्मयाह 50:20
80
परन्तु, यद्यपि हम अपने परमेश्वर प्रभु से फिर गए; तौभी तू दयासागर और क्षमा की खानि है। दानिय्येल 9:9
81
हे प्रभु, सुन ले; और पाप क्षमा कर; हे प्रभु, ध्यान देकर जो करता है उसे कर, विलम्ब न कर; हे मेरे परमेश्वर, तेरा नगर और तेरी प्रजा तेरी ही कहलाती है; इसलिये अपने नाम के निमित्त ऐसा ही कर। दानिय्येल 9:19
82
तेरे समान ऐसा परमेश्वर कहां है; जो अधर्म को क्षमा करे और अपने निज भाग के बचे हुओं के अपराध को ढांप दे? वह अपने क्रोध को सदा बनाए नहीं रहता; क्योंकि वह करूणा से प्रीति रखता है। मीका 7:18
God bless you for reading to continue.
Super God bless you 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Super may God bless you.