बाइबल वचन में लिखा हुआ; परमेश्वर के 10 अनमोल वचन क्या है? क्योंकि बाइबल वचन लोगों को नमक, ज्योति, मछुआ, एक योद्धा, धनी, पेड़, मसीह का देह, ईश्वर का सन्तान, परमेश्वर का मंदिर और परमेश्वर की पवित्र प्रजा कहता है; आज हम बाइबल वचन के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे।
1:- तुम पृथ्वी के नमक हो। मत्ती 5:13 बाइबल वचन-परमेश्वर
तुम पृथ्वी के नमक हो; परन्तु यदि नमक का स्वाद बिगड़ जाए, तो वह फिर किस वस्तु से नमकीन किया जाएगा? फिर वह किसी काम का नहीं, केवल इस के कि बाहर फेंका जाए और मनुष्यों के पैरों तले रौंदा जाए।”
2:- बाइबल कहता है; तुम जगत की ज्योति हो। मत्ती 5:14 बाइबल वचन-परमेश्वर
तुम जगत की ज्योति हो; जो नगर पहाड़ पर बसा हुआ है वह छिप नहीं सकता।” मत्ती 5:14
यूहन्ना 8:12
“तब यीशु ने फिर लोगों से कहा, जगत की ज्योति मैं हूं; जो मेरे पीछे हो लेगा, वह अन्धकार में न चलेगा, परन्तु जीवन की ज्योति पाएगा।”
3:- मछुआ। मत्ती 4:19 बाइबल वचन-परमेश्वर
और उन से कहा, मेरे पीछे चले आओ, तो मैं तुम को मनुष्यों के पकड़ने वाले बनाऊंगा।”
4:- योद्धा। इफीसियों 6:13
इसलिये परमेश्वर के सारे हथियार बान्ध लो, कि तुम बुरे दिन में साम्हना कर सको, और सब कुछ पूरा करके स्थिर रह सको।”
5:- विश्वास में धनी। याकूब 2:5
“हे मेरे प्रिय भाइयों सुनो; क्या परमेश्वर ने इस जगत के कंगालों को नहीं चुना कि विश्वास में धनी, और उस राज्य के अधिकारी हों, जिस की प्रतिज्ञा उस ने उन से की है जो उस से प्रेम रखते हैं”
6:-वृक्ष भजन संहिता 1:2-3
वह उस वृक्ष के समान है, जो बहती नालियों के किनारे लगाया गया है। और अपनी ऋतु में फलता है, और जिसके पत्ते कभी मुरझाते नहीं। इसलिये जो कुछ वह पुरूष करे वह सफल होता है॥”
“परन्तु वह तो यहोवा की व्यवस्था से प्रसन्न रहता; और उसकी व्यवस्था पर रात दिन ध्यान करता रहता है।”
7:- परमेश्वर की सन्तान। 1 यूहन्ना 3:2
“हे प्रियों, अभी हम परमेश्वर की सन्तान हैं, और अब तक यह प्रगट नहीं हुआ, कि हम क्या कुछ होंगे! इतना जानते हैं, कि जब वह प्रगट होगा तो हम भी उसके समान होंगे, क्योंकि उस को वैसा ही देखेंगे जैसा वह है।”
8:- मसीह का देह। 1 कुरिन्थियों 12:12
¹² क्योंकि जिस प्रकार देह तो एक है और उसके अंग बहुत से हैं, और उस एक देह के सब अंग, बहुत होने पर भी सब मिलकर एक ही देह हैं, उसी प्रकार मसीह भी है।
1 कुरिन्थियों 12:27। बाइबल वचन
²⁷ इसी प्रकार तुम सब मिल कर मसीह की देह हो, और अलग अलग उसके अंग हो।
रोमियो 12:5
“वैसा ही हम जो बहुत हैं, मसीह में एक देह होकर आपस में एक दूसरे के अंग हैं।”
9:- परमेश्वर का मन्दिर
“क्या तुम नहीं जानते, कि तुम परमेश्वर का मन्दिर हो, और परमेश्वर का आत्मा तुम में वास करता है?” — 1 कुरिन्थियों 3:16
1 कुरिन्थियों 6:19
“क्या तुम नहीं जानते, कि तुम्हारी देह पवित्रात्मा का मन्दिर है; जो तुम में बसा हुआ है और तुम्हें परमेश्वर की ओर से मिला है, और तुम अपने नहीं हो?”
10:- पवित्र प्रजा
“पर तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और (परमेश्वर की ) निज प्रजा हो, इसलिये कि जिस ने तुम्हें अन्धकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो।” 1 पतरस 2:9
Conclusion
मेरे भाई और बहनों मैं उम्मीद करता हूं; की इन बाइबल वचनों से आपके जीवन में ईश्वर के प्रति विश्वास और प्रेम बढ़ जाएगा। इसलिए आप लोग ज्यादा से ज्यादा प्रभु की ज्ञान की खोज; प्रार्थना में समय और वचन को पढ़ने में लगे रहे। God bless you for reading to continue….
Thank you🌹🌹🌹🌹
बहुत अच्छा very nice
Thank you for being interesting to read God’s Word. God bless you.
Pawan 7870488294
useful article. thanks
O men, I am teaching you to be with the Lord and also the Son of the Lord who I have come at this time Amen true soul!
Thanks