Today Bible verses on faith in hindi
Bible verses on faith in hindi. तुझे विश्वास है, कि एक ही परमेश्वर है: तू अच्छा करता है: दुष्टात्मा भी विश्वास रखते; और थरथराते हैं। याकूब 2:19
दोस्तों आज मैं आपको जो वचन बताना चाहता हूं। वह विश्वास पर आधारित है। विश्वास; एक दूसरे की रिश्ता को जोड़ने का मजबूत कड़ी है।
चाहे वह लोगों के बीच का संबंध का हो। या तो फिर ईश्वर और आपके बीच का संबंध हो; विश्वास रूपी नाव के बिना सब कुछ अधूरा रह जाता है। जैसा नाव पर भरोसा ना हो तो डगमगाता है।
वैसा ही विश्वास के क्षेत्र में भी भरोसा ना हो तो संबंध बिगड़ सकता है; लोग ज्यादातर किन-किन चीजों पर विश्वास और भरोसा चाहते हैं? जैसे कि Business, काम धंधा, लेन देन और बातचीत इत्यादि।
Hindi bible preaching – लोगों की परीक्षा के बारे जानकारी के लिए पढ़ सकते हैं।
दोस्तों मनुष्य पापी होकर भी अपने सहयोगी से विश्वास और भरोसा चाहता है; इस प्रकार ईश्वर भी आपको सचे विश्वासी होने के लिए चाहता है। मनुष्य; मनुष्यों को धोखा दे सकता है। मनुष्य विश्वास करने का नाटक कर सकता है। परंतु जो; ईश्वर पर विश्वास करता है। वह धोखा नहीं खाता है। वचन कहता है ।
इसलिये जान रख कि तेरा परमेश्वर यहोवा ही परमेश्वर है, वह विश्वासयोग्य ईश्वर है; और जो उस से प्रेम रखते और उसकी आज्ञाएं मानते हैं, उनके साथ वह हजार पीढ़ी तक अपनी वाचा पालता; और उन पर करूणा करता रहता है; व्यवस्थाविवरण 7:9
True faith (Bible verses ion faith in hindi)
इसलिए आपको भी एक सच्चे विश्वासी होना चाहिए। हो सकता है; आप मनुष्यों को धोखा दे सकते हैं। परंतु ईश्वर को आप धोखा नहीं दे सकते हैं; आप यह बात ना समझे कि आप दूसरों को धोखा दे रहे हैं; परंतु ऐसे काम करके आप खुद को ही धोखा देते हैं; अविश्वसनीय होने का मूल कारण क्या है? जवाब यही है, कि उसका नाम धोखा है। सबसे ज्यादा धोखा मनुष्यों को; अपनी खुद का मन ही देता है। मन सब वस्तुओं से अधिक धोखा देता है।
और एक बात; विश्वास को प्रमाण देने के लिए कर्म की आवश्यकता पड़ती है। क्योंकि कर्म के बिना विश्वास संपूर्ण नहीं होती है; आइए यह वचन को पढ़ लेते हैं।
हे मेरे भाइयों, यदि कोई कहे कि मुझे विश्वास है पर वह कर्म न करता हो; तो उस से क्या लाभ? क्या ऐसा विश्वास कभी उसका उद्धार कर सकता है? याकूब 2:14
वैसे ही विश्वास भी, यदि कर्म सहित न हो तो अपने स्वभाव में मरा हुआ है। याकूब 2:17
वरन कोई कह सकता है कि तुझे विश्वास है, और मैं कर्म करता हूं; तू अपना विश्वास मुझे कर्म बिना तो दिखा; और मैं अपना विश्वास अपने कर्मों के द्वारा तुझे दिखाऊंगा। याकूब 2:18
पर हे निकम्मे मनुष्य क्या तू यह भी नहीं जानता, कि कर्म बिना विश्वास व्यर्थ है? याकूब 2:20
याकूब 2:21 (James 2:21)
जब हमारे पिता इब्राहीम ने अपने पुत्र इसहाक को वेदी पर चढ़ाया; तो क्या वह कर्मों से धामिर्क न ठहरा था? याकूब 2:21
सो तू ने देख लिया कि विश्वास ने उस के कामों के साथ मिल कर प्रभाव डाला है;: और कर्मों से विश्वास सिद्ध हुआ। याकूब 2:22
और पवित्र शास्त्र का यह वचन पूरा हुआ, कि इब्राहीम ने परमेश्वर की प्रतीति की;: यह उसके लिये धर्म गिना गया; और वह परमेश्वर का मित्र कहलाया। याकूब 2:23
Faith is dead without work
निदान, जैसे देह आत्मा बिना मरी हुई है वैसा ही विश्वास भी कर्म बिना मरा हुआ है॥ याकूब 2:26
आप लोग देखते हैं कि जब कोई मर जाता है तो उसमें जीवन अर्थात आत्मा नहीं रहता है। क्योंकि आत्मा के बिना शरीर मर जाता है। वैसे ही कर्म के बिना विश्वास भी अधूरा हो जाता है। लोगों को भी उनका विश्वास दिखाने के लिए काम का सहारा लेना पड़ता है।
लोग काम को देख कर विश्वास करने लगते हैं; भैया यह बन्दा अच्छा काम कर रहा है। वह विश्वास करने योग्य है; विश्वास से हमें आशा उत्पन्न होते हैं। सच्ची विश्वासीयों को प्रभु पर भरोसा रहता है; इससे पहले वचन को पढ़ते हैं।
विश्वास ही से हम जान जाते हैं; कि सारी सृष्टि की रचना परमेश्वर के वचन के द्वारा हुई है। यह नहीं; कि जो कुछ देखने में आता है; वह देखी हुई वस्तुओं से बना हो। इब्रानियों 11:3
विश्वास ही से हाबिल ने कैन से उत्तम बलिदान परमेश्वर के लिये चढ़ाया; और उसी के द्वारा उसके होने की गवाही भी दी गई; क्योंकि परमेश्वर ने उस की भेंटों के विषय में गवाही दी; और उसी के द्वारा वह मरने पर भी अब तक बातें करता है। इब्रानियों 11:4
विश्वास ही से हनोक उठा लिया गया, कि मृत्यु को न देखे, और उसका पता नहीं मिला; क्योंकि परमेश्वर ने उसे उठा लिया था, और उसके उठाए जाने से पहिले उस की यह गवाही दी गई थी; कि उस ने परमेश्वर को प्रसन्न किया है। इब्रानियों 11:5
Without faith it is impossible to please God.
और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है; क्योंकि परमेश्वर के पास आने वाले को विश्वास करना चाहिए, कि वह है; और अपने खोजने वालों को प्रतिफल देता है। इब्रानियों 11:6
विश्वास ही से नूह ने उन बातों के विषय में जो उस समय दिखाई न पड़ती थीं; चितौनी पाकर भक्ति के साथ अपने घराने के बचाव के लिये जहाज बनाया; और उसके द्वारा उस ने संसार को दोषी ठहराया; और उस धर्म का वारिस हुआ, जो विश्वास से होता है। इब्रानियों 11:7
विश्वास ही से इब्राहीम जब बुलाया गया तो आज्ञा मानकर ऐसी जगह निकल गया जिसे मीरास में लेने वाला था; और यह न जानता था, कि मैं किधर जाता हूं; तौभी निकल गया। इब्रानियों 11:8
विश्वास समेत जो उसके साथ उसी प्रतिज्ञा के वारिस थे, तम्बूओं में वास किया। इब्रानियों 11:9
विश्वास से सारा ने आप बूढ़ी होने पर भी गर्भ धारण करने की सामर्थ पाई; क्योंकि उस ने प्रतिज्ञा करने वाले को सच्चा जाना था। इब्रानियों 11:11
ये सब विश्वास ही की दशा में मरे; और उन्होंने प्रतिज्ञा की हुई वस्तुएं नहीं पाईं; पर उन्हें दूर से देखकर आनन्दित हुए और मान लिया, कि हम पृथ्वी पर परदेशी और बाहरी हैं। इब्रानियों 11:13
विश्वास ही से इब्राहीम ने, परखे जाने के समय में, इसहाक को बलिदान चढ़ाया; और जिस ने प्रतिज्ञाओं को सच माना था। इब्रानियों 11:17
विश्वास ही से इसहाक ने याकूब और ऐसाव को आने वाली बातों के विषय में आशीष दी। इब्रानियों 11:20
इब्रानियों 11:21
विश्वास ही से याकूब ने मरते समय यूसुफ के दोनों पुत्रों में से एक एक को आशीष दी; और अपनी लाठी के सिरे पर सहारा लेकर दण्डवत किया।
इब्रानियों 11:22 बाइबल वचन
विश्वास ही से यूसुफ ने; जब वह मरने पर था; तो इस्त्राएल की सन्तान के निकल जाने की चर्चा की और अपनी हड्डियों के विषय में आज्ञा दी।
विश्वास ही से मूसा के माता पिता ने उस को उत्पन्न होने के बाद तीन महीने तक छिपा रखा; क्योंकि उन्होंने देखा, कि बालक सुन्दर है, और वे राजा की आज्ञा से न डरे। इब्रानियों 11:23
इब्रानियों 11:24
विश्वास ही से मूसा ने; सयाना होकर फिरौन की बेटी का पुत्र कहलाने से इन्कार किया।
इब्रानियों 11:27
विश्वास ही से राजा के क्रोध से न डर कर उस ने मिसर को छोड़ दिया; क्योंकि वह अनदेखे को मानों देखता हुआ दृढ़ रहा।
विश्वास ही से उस ने फसह और लोहू छिड़कने की विधि मानी; कि पहिलौठों का नाश करने वाला इस्त्राएलियों पर हाथ न डाले। इब्रानियों 11:28
विश्वास ही से वे लाल समुद्र के पार ऐसे उतर गए; जैसे सूखी भूमि पर से; और जब मिस्रियों ने वैसा ही करना चाहा, तो सब डूब मरे। इब्रानियों 11:29
विश्वास ही से यरीहो की शहरपनाह, जब सात दिन तक उसका चक्कर लगा चुके तो वह गिर पड़ी। इब्रानियों 11:30
विश्वास ही से राहाब वेश्या आज्ञा ना मानने वालों के साथ नाश नहीं हुई; इसलिये कि उस ने भेदियों को कुशल से रखा था। इब्रानियों 11:31
faith brings healing
दनियाल अपने विश्वास के कारण सिंह के मुंह से बच जाता है। उधर दाऊद भी अपने विश्वास के चलते गलियत को मार गिराता है। प्रभु यीशु ने भी विश्वास के आधार पर काम किया है।
प्रभु जब काम करना चाहता है; तो सबसे पहले लोगों का विश्वास को देखता है।
प्रभु ने बहुत रोगियों को विश्वास के आधार पर ही चंगा किया है। प्रभु यीशु ने मरियम; और मर्था के विश्वास के चलते लाजार को जिंदा किए थे।
यीशु ने उस से कहा, क्या मैं ने तुझ से न कहा था कि यदि तू विश्वास करेगी; तो परमेश्वर की महिमा को देखेगी। यूहन्ना 11:40
मत्ती 9:28 Matthew 9:28
जब वह घर में पहुंचा, तो वे अन्धे उस के पास आए; और यीशु ने उन से कहा; क्या तुम्हें विश्वास है, कि मैं यह कर सकता हूं उन्होंने उस से कहा; हां प्रभु। मत्ती 9:28
इन सारे वचनों को देखेंगे तो जान पाएंगे कि विश्वास से ही उन लोगों को चंगाई मिली थी। सब कुछ का मूल आधार विश्वास है।
मान लीजिए आप कोई काम करना चाहते हैं परंतु आप को खुद पर ही विश्वास ना हो; तो आपको सफलता नहीं मिल सकती है।
यीशु ने फिरकर उसे देखा, और कहा; पुत्री ढाढ़स बान्ध; तेरे विश्वास ने तुझे चंगा किया है; सो वह स्त्री उसी घड़ी चंगी हो गई। मत्ती 9:22
तब उस ने उन की आंखे छूकर कहा, तुम्हारे विश्वास के अनुसार तुम्हारे लिये हो। मत्ती 9:29
इस पर यीशु ने उस से कहा; तू क्या चाहता है कि मैं तेरे लिये करूं? अन्धे ने उस से कहा, हे रब्बी, यह कि मैं देखने लगूं। मरकुस 10:51
मरकुस 10:52
यीशु ने उस से कहा; चला जा, तेरे विश्वास ने तुझे चंगा कर दिया है: और वह तुरन्त देखने लगा; और मार्ग में उसके पीछे हो लिया॥ मरकुस 10:52
हम वचन में देखते है, की प्रभु यीशु उनका विश्वास के अनुसार चंगा किया। अन्धे, लंगड़े को भी उसके विश्वास के अनुसार चंगाई मिली।
रक्त स्राव से पीड़ित स्त्री को भी उसके विश्वास के अनुसार चंगाई मिली।
बाईबल बताती है कि जितने भी लोगों को चंगाई मिली, इसकी वजह उनके विश्वास ही थी।
Bible vachan |यीशु नाम से prayer प्रार्थना के लिए पढ़ सकते हैं।
Prayer
आइए प्रार्थना करते हैं। सर्वशक्तिमान प्रभु सर्वोच्च ईश्वर पिता यीशु आपके चरणों में हम आते हैं। जो मनुष्य आप के आज्ञा और इच्छा से चलना चाहता है। उनके जीवन में प्रभु शांति और आनंद भर दीजिए। उन्हें आप की असीम कृपा और दया से परिपूर्ण कीजिए। उनके बीच के सारी परेशानियां को दूर कर दीजिए प्रभु।
क्योंकि आप ने कहा है, जो कोई भी मनुष्य आपकी आज्ञा और विधि को मानकर चलता है, उसका आप कल्याण करते हैं। हजारों पीढ़ी तक आप उनके साथ वाचा बांधते हैं। उसको आप आशीष प्रदान करते हैं।
इसलिए जो कोई आप पर विश्वास करता है, जोर आपके इच्छा के अनुसार जीवन गुजारता है, उस पर आपकी दया दृष्टि बनाते रखना। और जो कोई भी इस वक्त आप की वचन को पढ़ रहा है। उनको और उनके परिवार को आशीष प्रदान किजीए, फिरर Corona virus तथा आने वाले सभी प्रकार की महामारी से बचा के रखिए।
जिससे आप पर भरोसा करने वाले लोग जान जाएं कि आप ही प्रभु हैं। यह निवेदन आपके चरणों में करता हूं। आमीन।।
Thanks for reading…
Thank you Jesus Jo apne hame chuna ham to sin me dube huye the par aapne hame apne lahu se hamare paapo ko dho dala dhanyawad karte hai pita parmeshwar aapne hame name lekar puakara Thank you Jesus
Place the Lord Jesus in your heart and stay away from sin. God bless you.
amen
Praise the LORD..
I’m blessed when I read this and yes now I’m feel very peace in my heart…
All Thanks giving to Lord and Thanks to you BRO….
Jesus bless you with Lot’s of blessings and protect you and your family members I pray in Jesus name Amen…
Thank you Yeshu Papa ki aapne Hume itna sunder jivan diya hai aur Hume satya marg par lekar aaye hai ki jeevan me Kaise rehna hai aap sabhi ko prabhu ashish de aur har mahamari, bimari,chintao se bachaye Prabhu ke pakh naam se Mai prarthna krti hu Amen
आपने सच्चाई की मार्ग को चुन लिया है, प्रभु की इच्छा पर चलते रहें।
Beautiful site. God bless you. Powerful messages and prayers for Hindi speaking believers. I have sent it to my Hindi speaking contacts.
Thanks God bless you.
Praise the lord.
What a beautiful message about faith in Jesus.
Really motivated me to preach about that .
Amen.