संसार भर के लोगों को कुछ ना कुछ चिंता सताते रहता है। खाने पीने; पहिनने से लेकर अपनी अच्छी जीवन जीने की चिंता करने लगते हैं। मसीह लोगों के लिए; मैं इस लेख में खास करके बाइबल से मनुष्य की चिंता का समाधान के बारे में लिख रहा हूं।
क्योंकि चिंता एक ऐसा विषय हैं; जो प्रत्येक मनुष्य को सताता है। आज मैं आपको आपके चिंता को divert करने के बारे में सिखाऊंगा।
जो कि प्रत्येक मनुष्यों के लिए उपयोगी है।
अगर आप अपने चिंता को सही तरीके से हटाने में कामयाब हो गए, तो आपके जीवन में शांति रहेगी।
परंतु कोई कोई ऐसी चिंता भी होती है, उसे आप को दूर करने में दिक्कत आती है।
ज्यादा चिंता करने से blood pressure भी बढ़ती है; इसलिए चिंता को हटाने के लिए प्रत्येक मनुष्य को बाइबल से सीखना चाहिए।
बाइबल से मनुष्य को शिक्षा।
Today verses
आइए, 1 पतरस 5:7 को पढ़ते हैं। उसमें लिखा है; सारी चिन्ता उसी पर डाल दो क्योंकि उस को तुम्हारा ध्यान है।
लोग चिंता के कारण ठीक से खा नहीं पाते हैं; लोग चिंता के कारण ठीक से सो नहीं पाते हैं। परंतु आप अपनी सारी चिंता को परमेश्वर पर डालना सीखिए।
वह आपकी सारी चिंता को दूर करेगा। संसार की चीजों कि चिंता की वजह से, हो सकता है; परमेश्वर को आप भूल जाते हैं। परंतु वह आपको नहीं भूलता है।
क्योंकि वह आपका ध्यान रखता है; क्या आप भूल जाते हैं, की इन सब चीजों की चिंता; अन्य जाति के लोग करते हैं। परंतु स्वर्गीय पिता जानता है; की आपको किन-किन चीजों की जरूरत है। मत्ती 6:32
सबसे पहले आपको ज्ञात होना चाहिए कि आप परमेश्वर के लोग हैं। परमेश्वर पर आपको भरोसा रखना चाहिए।
अन्य जाति के लोग परमेश्वर को नहीं जानते हैं; इसलिए उनका चिंता करना स्वाभाविक है। परंतु आप एक मसीह होने के नाते परमेश्वर के परिवार के सदस्य हैं।
आपको ज्ञात है; की किसी परिवार के एक सदस्य को कुछ तकलीफ होने पर उस परिवार के सभी लोग परेशान रहते हैं।
इसी प्रकार आप परमेश्वर के लोग होने के नाते; आपका हर एक चिंता को वह जानता है। इसलिए आपका सारी चिंता उनके ऊपर डाल दीजिए।
मनुष्य की चिंता
मत्ती 6:27 प्रभु यीशु कहते हैं, क्या मनुष्य चिंता करके अपना आयु बढ़ा सकता है? अगर नहीं, तो आपका चिंता करना व्यर्थ है। इसलिए आप संसार की चीजों की चिंता में समय नष्ट ना करें।
चिंता बहुत प्रकार के होते हैं। काम धंधा, घर द्वार, लड़ाई झगड़ा, खाने-पीने; पहनने ओड़ने, धन दौलत, दुश्चिंता, और परिवार की चिंता, इत्यादि इत्यादि।
शैतान लोगों को ईश्वर से दूर करता है।
इन सब चिंताओं के बीच; internet जमाने में जवान लड़के और लड़कीयों की; love tension एक बड़ी चिंता की बात है। शैतान लोगों को इस प्रकार की चिंताओं में डालकर भटकाना चाहता है।
लोगों को समझना चाहिए; कि इसके पीछे शैतान का हाथ हो सकता है। शैतान चाहता है कि; लोगों को विभिन्न प्रकार की चिंताओं में उलझा के रखें; जिससे लोग ईश्वर की चिंता करने भूल जाए।
सुबह, शाम, दिन, रात हर समय में लोगों के मस्तिष्क में शैतान चिंताओं को भर देता है; जिससे वे विभिन्न चिंताओं में लगे रहें।
यीशु नाम
अगर आपको प्रभु यीशु पर संपूर्ण विश्वास है; तो आप यीशु का नाम ले लीजिए। आपका प्रत्येक चिंता का समाधान यीशु का नाम कर सकता है।
आपकी प्रत्येक समस्या का समाधान प्रभु यीशु का नाम से होगा। क्या आप प्रभु यीशु पर विश्वास करते हैं; कि वह यह कर पाएगा?
विश्वास कीजिए आप जैसा चाहते हैं वैसे ही होगा। जब प्रभु का वचन आपके पास पहुंचे; तो समझ लेना की प्रभु आपसे बात करना चाहता है।
प्रभु आपकी समस्याओं को दूर करना चाहता है।हो सकता है, आप आज तक गलत संगति में जीवन गुजारते होंगे।
Calling से लेकर social media platform के जरिए chatting करके; आप ईश्वर से दूर चले गए होंगे। परंतु अभी भी लौटने का समय है।
प्रभु यीशु आपको बुला रहा है। आप अपनी प्रत्येक चिंताओं को छोड़कर; प्रभु के चरणों में आ जाएं। आप प्रभु की चिंता करेंगे, तो प्रभु आपकी चिंता करेगा।
Pray
सर्वशक्तिमान प्रभु सारी सृष्टि के अधिपति, लोग दुनियादारी की चिंताओं में डूब कर आप से दूर चले जाते हैं।
आज की इस वचन के माध्यम से उनके ह्रदय की कठोरता को दुर किजिए; जिससे वे अपनी सारी चिंताओं को छोड़कर आपके चरण में आ जाएं।
दुनिया की चिंताओं को छोड़कर आप पर भरोसा रखें और जान जाए कि सभी चिंताओं का समाधान आपके पास है।
जब वे आपके नाम से कुछ मांगे; तो उनकी प्रार्थनाओं को सुनने की कृपा करें। मैं यह सविनय निवेदन आपकी चरणों में करता हूं। आमीन।।
Thanks for reading continue
Study ki chinta hai .job cahiye mujhe please pray kriye mere liye
May God bless you and fulfill your wishes.
Mera Ghar me Khushi nahi h hamesha jhagda hota h please pray 🙏
1/Paap aur bure aadat ko chhod de
2/Hamesha Pray karen
3/ bible ki vachano ko padhne aur samajhne ki koshish karen ki parmeshwar kya kehna chahta hai.
4/ tension na le, balki parmeshwar ke upar sabkuch chhod de, aur shaant rahna shikhen.