प्रभु यीशु कहते हैं; मैं कौन हूं? आज का बाइबल वचन इस विषय पर लिखा गया है। क्योंकि लोग प्रभु यीशु से प्रार्थना तो करते हैं; परंतु उनके बारे में सही से जानकारी नहीं रहती है। इसलिए आज मैं वचन के माध्यम से बताने की कोशिश कर रहा हूं; की प्रभु यीशु कौन है? अगर आप जानना चाहते हैं; तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
मारकुस 8:27-29
27 यीशु और उसके चेले कैसरिया फिलिप्पी के गावों में चले गए: और मार्ग में उस ने अपने चेलों से पूछा कि लोग मुझे क्या कहते हैं?
²⁸ उन्होंने उत्तर दिया, कि यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला; पर कोई कोई एलिय्याह; और कोई कोई भविष्यद्वक्ताओं में से एक भी कहते हैं।
²⁹ उस ने उन से पूछा; परन्तु तुम मुझे क्या कहते हो पतरस ने उस को उत्तर दिया; तू मसीह है।
वाकई में लोग नहीं जानते थे; कि प्रभु यीशु कौन है? इसलिए कोई युहन्ना बत्तीस्ता; एलिया या भविष्य वक्ताओं में से कोई हो सकता है; इस प्रकार सोचते थे। परंतु प्रभु यीशु अपने चेलों से जानना चाहते थे; की मेरे बारे में ये लोग क्या कह रहे हैं? अगर चेलों में से कोई भी सही जवाब ना दे पाता; तो प्रभु को कितना चोट पहुंचता। परंतु पेत्रुस ने सही उत्तर दिया; कि आप मसीह हैं। प्रभु यीशु मानव जाति का उद्धारकर्ता हैं।
प्रभु यीशु कहते हैं; प्रथम और अन्तिम मैं हूं।
“जब मैं ने उसे देखा, तो उसके पैरों पर मुर्दा सा गिर पड़ा और उस ने मुझ पर अपना दाहिना हाथ रख कर यह कहा, कि मत डर; मैं प्रथम और अन्तिम और जीवता हूं।” — प्रकाशित वाक्य 1:17
जीवन की रोटी मैं हूं।
यीशु ने उन से कहा, जीवन की रोटी मैं हूं: जो मेरे पास आएगा वह कभी भूखा न होगा और जो मुझ पर विश्वास करेगा, वह कभी प्यासा न होगा।” — यूहन्ना 6:35
जगत की ज्योति मैं हूं।
तब यीशु ने फिर लोगों से कहा, जगत की ज्योति मैं हूं; जो मेरे पीछे हो लेगा, वह अन्धकार में न चलेगा, परन्तु जीवन की ज्योति पाएगा।” — युहन्ना 8:12
प्रभु यीशु कहते हैं; द्वार मैं हूं।
“तब यीशु ने उन से फिर कहा, मैं तुम से सच सच कहता हूं, कि भेड़ों का द्वार मैं हूं।” — यूहन्ना 10:7
चरवाहा मैं हूं।
“अच्छा चरवाहा मैं हूं। अच्छा चरवाहा भेड़ों के लिये अपना प्राण देता है।” — यूहन्ना 10:11
प्रभु यीशु कहते हैं; मार्ग और सच्चाई और जीवन मैं ही हूं।
“यीशु ने उस से कहा, मार्ग और सच्चाई और जीवन मैं ही हूं; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुंच सकता।” — यूहन्ना 14:6
प्रभु यीशु कहते हैं; सच्ची दाखलता मैं हूं।
“सच्ची दाखलता मैं हूं; और मेरा पिता किसान है।” — यूहन्ना 15:1
प्रभु यीशु कहते हैं; पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूं।
“यीशु ने उस से कहा, पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूं, जो कोई मुझ पर विश्वास करता है वह यदि मर भी जाए, तौभी जीएगा।” — यूहन्ना 11:25
Conclusion
ईश्वर के प्रिय लोग; मेरा लिखने का मकसद यह है; वचन के माध्यम से लोगों का विश्वास को बढ़ाना है। क्योंकि जब लोग वचन को पड़ेंगे; तो प्रभु के बारे जानेंगे; प्रभु के बारे में जानेंगे तो विश्वास बढ़ेगा। विश्वास बढ़ेगा; तो आत्मिक जीवन गुजारने में सहायक होगा। दोस्तों; मैं विश्वास करता हूं; कि यह वचन आपकी जीवन के लिए लाभकारी हो सकता है। ईश्वर आपको बहुतायत से आशीष प्रदान करे।आमीन।
God bless you for reading to continue
1 thought on “प्रभु यीशु कहते हैं; मैं कौन हूं? biblevachan.com”